नई दिल्ली. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवकों और अभ्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास भारतीय रेलवे से जुड़कर काम करने का सुनहरा मौका है.
भारतीय रेलवे ने निकाली भर्ती
भारतीय रेलवे में नौकरी का अवसर तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे ने अप्रेंटिस के 1659 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. भारतीय रेलवे में नौकरी करने के इक्षुक उम्मीदवार इसका फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
कहां से अप्लाई होगा फॉर्म
बता दें कि रेलवे द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अप्लाई करने की उम्र सीमा 24 साल तय की गई है. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार का आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण करना भी जरूरी है. उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे होगा फॉर्मन अप्लाई
रेलवे में निकली वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी को सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यार्थी के सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहां अपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड को भरकर आपको पंजीकरण फॉर्म पूरा भरना होगा, फिर यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करना होगा.
यह भी पढ़ें: IRCTC ने किया टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव, अब जरूरी होगा वेरीफिकेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.