IPL 2025 से पहले बड़े बदलाव के मूड में LSG, इस दिग्गज को फ्रेंचाइजी सौंप सकती है कोचिंग का जिम्मा

IPL 2025: साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जाना है. इसकी हलचलें अभी से ही तेजी होती दिखाई दे रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. यह बदलाव टीम में हेड कोच को लेकर हो सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 21, 2024, 03:53 PM IST
  • बदल सकते हैं LSG के हेड कोच
  • उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था प्रदर्शन
IPL 2025 से पहले बड़े बदलाव के मूड में LSG, इस दिग्गज को फ्रेंचाइजी सौंप सकती है कोचिंग का जिम्मा

नई दिल्लीः IPL 2025: साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन खेला जाना है. इसकी हलचलें अभी से ही तेजी होती दिखाई दे रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. यह बदलाव टीम में हेड कोच को लेकर हो सकता है. 

बदल सकते हैं LSG के हेड कोच 
रिपोर्ट्स की मानें, तो LSG टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण के हाथों में टीम की कोचिंग का कमान सौंप सकता है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल 2025 में एलएसजी की कोचिंग करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. मौजूदा समय में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जस्टिन लैंगर एलएसजी के हेड कोच हैं. 

उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. टीम प्ले ऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी. हेड कोच के अलावा दावा यह भी किया जा रहा है कि लखनऊ की टीम में कप्तान को लेकर भी बड़ा बदलाव हो सकता है. अटकलें चल रही हैं कि आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल लखनऊ सुपरजायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं. 

RCB के बन सकते हैं कप्तान
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल आईपीएल 2025  में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान उन्हें आरसीबी की कप्तानी सौंपने की भी खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, अभी तक इन सभी चीजों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ेंः 'हार्दिक के साथ अन्याय हुआ, वे बहुत आहत होंगे...', कप्तानी नहीं मिलने पर ऑलराउंडर के समर्थन में उतरा ये भारतीय दिग्गज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़