IPL Playoff Schedule Venue 2023: प्लेऑफ में ये चार टीमें भिड़ेंगी, जानें किस दिन होगा किसका मैच

IPL Playoff Schedule Venue 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के लीग मैच खत्म हो गए हैं. रविवार को दिलचस्प मुकाबले हुए पहले मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा. अगर आरसीबी ये मैच जीत जाती तो वह टॉप 4 में होती लेकिन विराट कोहली के शतक के आगे शुभमन गिल की सेंचुरी भारी पड़ी. ऐसे में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें तय हो गई हैं. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. जानें इसका शेड्यूलः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 22, 2023, 06:11 AM IST
  • जानें प्लेऑफ का शेड्यूल
  • कब से शुरू होंगे मुकाबले
IPL Playoff Schedule Venue 2023: प्लेऑफ में ये चार टीमें भिड़ेंगी, जानें किस दिन होगा किसका मैच

नई दिल्लीः IPL Playoff Schedule Venue 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के लीग मैच खत्म हो गए हैं. रविवार को दिलचस्प मुकाबले हुए पहले मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा. अगर आरसीबी ये मैच जीत जाती तो वह टॉप 4 में होती लेकिन विराट कोहली के शतक के आगे शुभमन गिल की सेंचुरी भारी पड़ी. ऐसे में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमें तय हो गई हैं. अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. जानें इसका शेड्यूलः

इन चार टीमों ने टॉप 4 में जगह की पक्की

प्लेऑफ के लिए सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने क्वालीफाई किया था. वहीं चेन्नई ने शनिवार को दिल्ली को हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया. शनिवार को ही लखनऊ ने केकेआर को हराकर प्लेऑफ का टिकट पक्का किया. मुंबई ने रविवार को हैदराबाद को हराया, लेकिन उसे क्वालिफाई के लिए आरसीबी की हार का इंतजार करना पड़ा. आरसीबी की हार के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम मुंबई इंडियंस बनी.

चेन्नई में होगा पहला क्वालीफायर

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. इसमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहने वाली टीमें आमने-सामने होंगी. यानी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स इस मुकाबले में एक-दूसरे को चुनौती देंगी. मंगलवार (23 मई) को होने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. 

बुधवार को होगा एलिमिनेटर मैच

बुधवार को चेन्नई में ही एलिमिनेटर मैच होगा. यह मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. यानी लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला होगा. इस मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होगी, जबकि जीतने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर खेलना होगा.

अहमदाबाद में होगा दूसरा क्वालीफायर

दूसरा क्वालीफायर मैच शुक्रवार 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यहां पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के बीच मुकाबला होगा. जो टीम दूसरा क्वालीफायर जीतेगी वो फाइनल में पहुंचेगी और पहला क्वालीफायर जीतकर पहले से ही फाइनल में पहुंची टीम से भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला रविवार 28 मई को होगा. ये मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा. वहीं, सभी प्लेऑफ के मैच शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे.

यह भी पढ़िएः IPL 2023: शुभमन गिल के शतक ने आरसीबी की उम्मीद तोड़ी, मुंबई प्लेऑफ में पहुंची

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़