नई दिल्लीः Russian SU-57 vs American F-35: एयरो इंडिया 2025 में रूस और अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी. रूस के SU-57 और अमेरिका के F-35 फाइटर जेट ने भारत के सबसे बड़े एयर शो में अपनी ताकत दिखाई. दरअसल दोनों ही देश भारत को इसे खरीदने के लिए लुभाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि भारत के पास 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान नहीं है.
इसी तरह जनवरी 2025 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अमेरिकी मिलिट्री टेक्नोलॉजी की खरीद बढ़ाने की बात कही थी. वहीं अब जब एयरो इंडिया में दोनों ही एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी और भारत को लुभाने की कोशिश की है तो जानिए इनमें अंतर क्या है?
रूस का SU-57
रूस की सुखोई कंपनी ने SU-57 को विकसित किया है. ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम है. इसकी डिजाइनिंग पूरी तरह स्टील्थ के लिए नहीं है. इसमें Saturn का AL-41F1 इंजन है. इसकी मदद से ये करीब 2778 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. सुखोई एक बार में 12 हथियार पेलोड ले जा सकता है. इसमें हाइपरसोनिक मिसाइलें भी तैनात हो सकती हैं.
SU-57 में लगा N036 बेल्का AESA रडार सिस्टम एक साथ कई टारगेट को ट्रैक करने में सक्षम है. ये सीमित संख्या में रूस में ही ऑपरेशनल है. रूस का ये विमान सुपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम है और साथ ही सुपरक्रूज करने में भी सक्षम है. यानी ये बिना ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल किए लंबी दूरी के मिशन पूरे कर सकता है. इसे हवा और ग्राउंड स्ट्राइक मिशन के लिए तैयार किया गया है. SU-57 की कीमत 35 से 50 मिलियन डॉलर के बीच है.
अमेरिका का F-35
F-35 को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. ये मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर जेट है. ये आसानी से दुश्मन के रडार में नहीं आता है. स्टील्थ पावर में ये रूसी विमान से आगे है. लेकिन स्पीड के मामले में पीछे है. F-35 में लगा Pratt & Whitney का F135 इंजन 1432 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. हालांकि इसमें सिर्फ छह वेपन स्टेशन हैं. ये हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों को ले जा सकता है. इसमें लगा रडार टार्गेट की लोकेशन को बेहतर तरीके से ट्रैक करता है.
हालांकि F-35 कई देशों में ऑपरेशनल है, लेकिन इसमें सुपरक्रूज क्षमता नहीं है. यानी इसे लंबी दूरी के मिशनों के लिए ज्यादा ईंधन जलाना पड़ेगा. वहीं ये हवाई करतब के मामले में रूसी विमान जितना एडवांस्ड नहीं है लेकिन मल्टीरोल में काफी आगे है. इसे मल्टीरोल के लिए ही डिजाइन किया गया है. F-35 की कीमत 80 से 110 मिलियन डॉलर के बीच है.
यह भी पढ़िएः युद्ध के उन्माद से भरी दुनिया में सबसे शांत 5 देश कौन से हैं? एशिया से ये इकलौता मुल्क
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.