युद्ध के उन्माद से भरी दुनिया में सबसे शांत 5 देश कौन से हैं? एशिया से ये इकलौता मुल्क

दुनिया के कई देश संघर्ष और युद्ध के चलते हिंसाग्रस्त हैं. संघर्ष न सिर्फ अशांति लाते हैं बल्कि विकास में भी बाधक होते हैं. इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. आलम ये होता है कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में संघर्ष और युद्धों से दूरी जरूरी है ताकि शांति और समृद्धि आ सके.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 11, 2025, 01:28 PM IST
  • आइसलैंड पहले नंबर पर
  • आयरलैंड दूसरे स्थान पर
युद्ध के उन्माद से भरी दुनिया में सबसे शांत 5 देश कौन से हैं? एशिया से ये इकलौता मुल्क

नई दिल्लीः दुनिया के कई देश संघर्ष और युद्ध के चलते हिंसाग्रस्त हैं. संघर्ष न सिर्फ अशांति लाते हैं बल्कि विकास में भी बाधक होते हैं. इससे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं. आलम ये होता है कि आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसे में संघर्ष और युद्धों से दूरी जरूरी है ताकि शांति और समृद्धि आ सके. 

हालांकि हिंसाग्रस्त दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं जहां काफी शांति है. ऐसे में जानिए दुनिया के टॉप 10 शांत देशों के बारे मेंः

आइसलैंड पहले नंबर पर

रिपोर्टस की मानें तो आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश है. खास बात यह है कि इसकी अपनी कोई स्थायी सेना नहीं है, लेकिन यह अपनी सुरक्षा के लिए अपने तटरक्षक और अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर निर्भर है. इस देश की आबादी 3.94 लाख है.

आयरलैंड दूसरे स्थान पर

वहीं आयरलैंड दूसरा सबसे शांत देश है. कभी हिंसा से जूझने वाले आयरलैंड में अब काफी शांति रहती है. यही वजह है कि ये पर्यटकों को भी अपनी ओर लुभाता है. 52.6 लाख की जनसंख्या वाला ये देश अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है.

ऑस्ट्रिया तीसरा शांत देश

ऑस्ट्रिया तीसरा सबसे शांत देश माना जाता है. ये एक संघीय गणराज्य है. यहां राष्ट्रपति राज्य के प्रमुख होते हैं जबकि सरकार के मुखिया चांसलर होते हैं. ये अपने प्रसिद्ध संगीत समारोहों के लिए मशहूर है. 91.3 लाख की आबादी वाला ऑस्ट्रिया कई वर्षों से स्थिरता का मिसाल रहा है.

चौथे नंबर पर है न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड को दुनिया के चौथे सबसे शांत देश के रूप में मान्यता मिली है. यहां शांति इस कदर है कि पुलिस फोर्स बगैर हथियारों के काम करती है. न्यूजीलैंड अपने लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए भी जाना जाता है. 51.2 लाख की आबादी वाला न्यूजीलैंड प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है.

सिंगापुर 5वां सबसे शांत राष्ट्र

सिंगापुर दुनिया का पांचवां सबसे शांत देश है. ये एक संपन्न एशियाई राष्ट्र है. ये अपनी राजनीतिक स्थिरता, मजबूत अर्थव्यवस्था, इंटरनेशनल ट्रेड और टूरिज्म आदि के चलते शांत देशों की सूची में पांचवें नंबर पर आता है. 

इसके अलावा शांत देशों की सूची में स्विट्जरलैंड छठे, पुर्तगाल सातवें, डेनमार्क आठवें, स्लोवेनिया 9वें और मलेशिया 10वें नंबर पर है. बता दें कि राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक समानता और सुरक्षित वातावरण के चलते इन देशों को इस लिस्ट में जगह मिली है.

यह भी पढ़िएः क्या है समुद्र में चीन की वो ताकत, जिसने अमेरिका को भी अलर्ट कर दिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़