Sean Curran: डोनाल्ड ट्रंप की दिलदारी! जिस एजेंट ने बचाई थी जान, सरकार बनते ही ऐसे चुकाया एहसान

Donald Trump And Sean Curran: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कमांडो शॉन क्यूरन को सीक्रेट सर्विस का डायरेक्टर नियुक्त किया है. शॉन क्यूरन सीक्रेट सर्विस के ही एजेंट हैं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जान बचाई थी. अब ट्रंप ने उनका एहसान चुकाया है.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Jan 23, 2025, 10:05 AM IST
  • सीक्रेट सर्विस के मुखिया बने शॉन
  • पेंसिल्वेनिया हमले में बचाई जान
Sean Curran: डोनाल्ड ट्रंप की दिलदारी! जिस एजेंट ने बचाई थी जान, सरकार बनते ही ऐसे चुकाया एहसान

नई दिल्ली: Donald Trump And Sean Curran: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में ये कहा जाता है कि वे दुश्मनों के दुश्मन और यारों के यार हैं. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही इसका एक नमूना भी देखने को मिला. ट्रंप ने कमांडो शॉन क्यूरन को सीक्रेट सर्विस का मुखिया बना दिया है. ट्रंप सरकार बनने से पहले तक शॉन क्यूरन सीक्रेट सर्विस के कमांडो हुआ करते थे. लेकिन उन्हें इसका मुखिया बनाकर ट्रंप ने अपना एहसान चुका दिया है.

ब्लैक गोगल वाला कमांडो
दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव से पहले प्रचार के दौरान पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर गोली चली थी. इस हमले में ट्रंप घायल हुए थे. हमले के तुरंत बाद उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें ट्रंप मुट्ठी बांधकर ये जता रहे थे कि वे मजबूत हैं. इस तस्वीर में ट्रंप के पास एक कमांडो भी नजर आ रहा है, जिसने ब्लैक गोगल पहन रखे हैं. ये शॉन क्यूरन ही हैं. पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्यूरन पर ही थी.

ट्रंप ने नहीं मानी रिव्यू रिपोर्ट की सिफारिश
पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर गोली चली, जो उनके कान को चीरते हुए निकल गई थी. इस दौरान उनके चेहरे पर खून के छींटे भी लग गए थे. ट्रंप की जान बाल-बाल बची थी. रैली के मंच पर क्यूरन ट्रंप के दाहिनी ओर खड़े थे. हमले के तुरंत बाद ट्रंप को रैली स्थल से सुरक्षित निकाला गया था, तब क्यूरन की खूब तारीफ हुई थी. ट्रंप की सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि हमलावर को भी तुरंत डिटेक्ट करके मार गिराया था. अब सीक्रेट सर्विस के लिए डायरेक्टर चुनने की बारी आई तो, रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी के बाहर के शख्स को चुनने की सिफारिश की गई. लेकिन ट्रंप ने इसे दरकिनार कर शॉन क्यूरन का एहसान चुकाया.

'अपनी जान जोखिम में डालकर मेरी जान बचाई'
डोनाल्ड ट्रंप ने वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर क्यूरन के बारे में एक पोस्ट भी किया है, उनकी जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप ने लिखा, 'शॉन एक महान देशभक्त हैं. वे मेरे परिवार की पिछले कुछ वर्षों से सुरक्षा करते रहे हैं. मुझे उन पर भरोसा कि वह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की बहादुर टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व करने में सक्षम रहेंगे.' ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा- 'शॉन ने उस दिन बहादुरी दिखाई, अपनी जान जोखिम में डालकर मेरी जान बचाई. शॉन 23 साल से अमेरिका की सीक्रेट सर्विस में सेवा दे रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- 24 छोड़ो, 2400 घंटे भी नाकाफी! रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर 'ज्यादा' तो नहीं बोल गए थे ट्रंप?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़