नई दिल्ली: हाईवे और एक्सप्रेसवे पर रफ्तार में सफर करने में तो सभी जो मजा आता होता, लेकिन यहां रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा अक्सर लोगों को परेशान कर देते हैं. फास्टैगिंग सिस्टम के इस दौर में भी देखा गया है कि टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में सोचिए जरा क्या हो जब अगर कोई किसी एक्सप्रेसवे पर बिना किसी टोल प्लाजा के सफर करने के लिए मिल जाए. हालांकि, अब यही कल्पना जल्द ही हकीकत में भी बदलने वाली हैं.
लगाए जाएंगे गैन्ट्री
दरअसल, द्वारका में भारत का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे बनने वाला है जहां तो कोई बैरिकेडिंग होगी और न टोल प्लाजा, बस फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम चलेगा. देश में पहली बार ऐसा होगा जब इस सिस्टम को लागू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर FASTag स्कैन करने वाले एडवांस्ड रीडर और नंबर प्लेट को पढ़ने वाले हाई पावर कैमरे ओवरहेड गैन्ट्री पर लगाए जाएंगे, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जाने वाली गाड़ियों को भी स्कैन कर पाएंगे और ताकि टोल किया जा सके.
लागू करने की तैयारी
28 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को लागू करने की तैयारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुरू भी कर दी है. इस सिस्टम के आने के बाद टोल टैक्स की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. बेशक भारत में यह पहला फ्री फ्लो टोलिंग बनने जा रहा है, लेकिन दुनियाभर में इसी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक से छुटकारा मिलता है.
यहां भी लगा है गैन्ट्री सिस्टम
वैसे आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहले ही एक गैन्ट्री लगाई गई है, जिससे टोलिंग की सुविधा दी जा सके. लेकिन मेरठ में एक टोल प्लाजा भी बनाया गया है. ऐसे में द्वारका का एक्सप्रेसवे ही देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जहां टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा. टोलिंग के लिए एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-गुड़गांव के बॉर्डर पर गैन्ट्री लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Mohan Lal Bhaskar: भारत का मजदूर पाकिस्तान में बना जासूस; खतना कराया, 7 साल तक झेला नर्क जैसा टॉर्चर!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.