नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों एक साथ कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से सीरियल टीआरपी की लिस्ट में नंबर 2 पर है. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि रोहित अरमान से अपना बच्चा वापस मांगता है वह अरमान को बोलता है कि वह अभिरा को सच बता दे. आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा.
रोहित करेगा पूजा की तैयारी
रोहित अपने बच्चे दक्ष की पूजा की तैयारी खुद करेगा. इसके बाद रोहित अरमान से बोलता है कि आप अभिरा को सारा सच बता दें, क्योंकि इस पूजा में रूही अपने बच्चे के साथ बैठेगी. अरमान रोहित की बातों को सुन हैरान हो जाता है. उसे समझ नहीं आ रहा होता है कि वह अभिरा को सच कैसे बताए.
अभिरा को आएगा सपना
अभिरा सोते हुए सपना देखती है कि रोहित और रूही उसके बच्चे को लें लेते हैं. जिसके बाद अभिरा काफी परेशान हो जाती है. तभी चाची अभिरा के पास आती है वह दक्ष को बाहर घुमाने के लिए बोलते ही लेकिन अभिरा मना कर देती है.
अभीर की सच्चाई आएगी सामने
परनानू अभीर के पास एक फोटो लेकर जाते हैं वह बोलते हैं कि अगर तू अभीर नहीं है तो इस फोटो को फाड़कर फेंक दें. जिसके बाद अभीर उस फोटो को फांड नहीं पाता है. अभीर बी नानू से गुस्सा हो जाता है. जिसके बाद बी नानू को पता चल जाता है कि वह अभीर ही है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, एविक्शन से पहले ही सामने आया नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.