कृति सेनन को याद आए बुरे दिन, बताया आउटसाइडर्स के साथ इंडस्ट्री में होता है कैसा बर्ताव

कृति सेनन ने अपने करियर में कई तरह के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. बेशक आज उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं, लेकिन कृति के लिए यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : May 24, 2023, 02:46 PM IST
  • कृति सेनन ने हर किरदार बखूबी निभाया
  • स्ट्रगल के दिनों पर खुलकर बोलीं कृति
कृति सेनन को याद आए बुरे दिन, बताया आउटसाइडर्स के साथ इंडस्ट्री में होता है कैसा बर्ताव

नई दिल्ली: कृति सेनन (Kriti Sanon) आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. उन्होंने अभी तक के करियर में ही ऐसे-ऐसे किरदारों को पर्दे पर उतारा है कि दुनियाभर के लोग उनके फैन हो गए हैं. 9 साल पहले फिल्म 'हीरोपंति' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली कृति के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं था. दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. इस दौरान कई बार उन्हें पीछे धकेलने की भी कोशिश की गई, जिस पर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

बुरे दौर पर खुलकर बोलीं Kriti Sanon

'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'मिमी' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में उतरने वाली कृति को आज एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया जा रहा है. हालांकि, उनके करियर में एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में कोई काम ही नहीं देता था. अपने हालिया इंटरव्यू में कृति ने अब अपने उसी दौर पर खुलकर बात की है.

आउटसाइडर होने के कारण लगा वक्त

कृति ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने की वजह से इंडस्ट्री में लोगों को आपका नाम तक याद रखने में मुश्किल होती है. मैं लोगों को खुद से परिचित कराना चाहती थी और वह नाम प्रतिभा के साथ बनता है. मुझमें हमेशा से ही एक फिल्म स्टार के रूप में पहचान बनाने की भूख रही है. इसकी शुरुआत 'बरेली की बर्फी' से हुई. इसके बाद 'लुका छिपी' ने भी शानदार प्रदर्शन किया.'

छोटे-छोटे कदमों से पाया बड़ा मुकाम

कृति सेनन ने आगे कहा, 'इन फिल्मों के जरिए मैंने छोटे ही सही, लेकिन सही दिशा में अपने कदम बढ़ाए. इसके बाद 'मिमी' रिलीज हुई और जैसे सबकुछ बदलकर गया. मुझे पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड्स मिले. इस मुकाम तक पहुंचने में मुझे 8 साल लग गए.'

कृति को नहीं मिलते थे मौके

इंटरव्यू के दौरान कृति से पूछा गया कि यह सोचकर आपको कैसा लगता है कि आप बेहतर फिल्में कर सकती हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स आपको एक मौका तक देने को तैयार नहीं थे? एक्ट्रेस ने कहा, 'ये बहुत निराशाजनक था. इस तरह का कई बार समय आया. मुझे पता होता था कि मैं कर सकती हूं, लेकिन मुझे वैसे मौके ही नहीं दिए गए.'

लोगों पर प्रभाव छोड़ने में लगता है वक्त

कृति ने बताया, 'बाहर से आने लोग इंडस्ट्री के इन लोगों को नहीं जानते और वो लोग भी आपको नहीं जानते हैं. आपको भी उन पर अपना प्रभाव डालने में और उन्हें भी आपसे जुड़ने में काफी वक्त लग जाता है. इस वजह से उस दौरान आपको जो भी काम दिया जाता है आपको उसी को इतना बेहतर करना होता है कि आप खुद को साबित कर सकें.'

इन फिल्मों में दिखेंगी कृति सेनन

गौरतलब है कि इस समय कृति सेनन ओम राउत की मेगाबजट फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ लीड रोल में देखा जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास 'गणपथ- पार्ट 1' और 'द क्रू' जैसी फिल्में भी कतार में हैं.

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर अरमान मलिक की दिन-दहाड़े छीनी गोल्ड की चेन, लगी लाखों की चपत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़