प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिल चुके हैं. इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ता नजर आई. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा,'मोदी मुझसे भी ज्यादा सख्त नेगोशिएटर हैं और उनका मेरे साथ कोई मुकाबला नहीं है. '
Trending Photos
Donald Trump with PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दोनों देशों के बीच 'बहुत एकता और बहुत दोस्ती है.' पीएम मोदी के साथ अपनी मीटिंग के दौरान ट्रंप ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होने जा रहे हैं. जब उनसे उनके और पीएम मोदी के बीच संबंधों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,'किसी भी चीज़ से ज़्यादा, हमारे (पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप) बीच बहुत एकता है, हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है - वह और मैं और हमारे देश. मुझे लगता है कि यह और भी करीब आने वाला है, लेकिन हमें देशों के रूप में एकजुट रहना चाहिए. हम दोस्त हैं और हम ऐसे ही बने रहेंगे.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार साल तक अमेरिकी लोगों के लिए शानदार काम किया है. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन को 'भयानक' कहा. जब उनसे पूछा गया कि अगर वे भारत के साथ व्यापार के मामले में सख्त रुख अपनाते हैं तो वे चीन से कैसे लड़ेंगे, तो ट्रंप ने जवाब दिया,'हम किसी को भी हराने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन हम किसी को हराने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हम वाकई अच्छा काम करना चाहते हैं. हमारे 4 साल बहुत अच्छे रहे और हमें एक भयानक प्रशासन ने बाधित किया. भयानक, उन्हें नहीं पता था कि वे क्या कर रहे हैं. अब हम इसे फिर से एक साथ रख रहे हैं. मुझे लगता है कि यह पहले की तुलना में बहुत मजबूत होने जा रहा है या पहले की तुलना में और भी ज्यादा मजबूत होने जा रहा है.'
एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा,'वह (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार हैं और वह मुझसे कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार हैं. यहां तक कि कोई मुकाबला नहीं है.'
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, "He (PM Narendra Modi) is a much tougher negotiator than me and he is a much better negotiator than me. There is not even a contest."
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/V8EzU0FfE9
— ANI (@ANI) February 13, 2025
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी लंबे समय से उनके अच्छे दोस्त रहे हैं और इस बात पर जोर दिया कि व्हाइट हाउस में उनका होना बहुत सम्मान की बात है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,'भारत के प्रधानमंत्री मोदी का हमारे साथ होना बहुत सम्मान की बात है. वे लंबे समय से मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच बहुत बढ़िया संबंध रहे हैं और हमने अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को बनाए रखा...हमने अभी फिर से शुरुआत की है. मुझे लगता है कि हमारे पास बात करने के लिए कुछ बहुत बड़ी चीजें हैं. नंबर 1 यह है कि वे हमारे बहुत सारे तेल और गैस खरीदने जा रहे हैं.'
Behind the Scenes: Trump tells Modi: “We Missed You A Lot”. pic.twitter.com/ynr68mVBn7
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 13, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा,'मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं भारत में और हर कोई इसकी बात कर रहा है कि वह एक बहुत बड़े नेता है, वह महान नेता है.' इस पर पीएम मोदी ने कहा,'मैं आपका बहुत आभारी हूं आपके इन शब्दों के लिए और मुझे विश्वास है कि भारत का हर नागरिक आपकी इस भावना का आदर करता है.' इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. जब पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात कर रहे थे तो ट्रंप ने कहा,'हमने आपको बहुत याद किया.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,'आज मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक को भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. इसलिए वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.' जनवरी में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी क्योंकि उसने मामले में उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था. भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.