Crime News: ब्रिटेन से मासूम लड़कियों के साथ गैंग रेप करने, उन्हें जिंदा जलाने के क्रूर अपराधों की दहला देने वाली कहानियां सामने आई हैं. ये अपराध ग्रूमिंग गैंग्स द्वारा किए जा रहे थे, जिन्हें एक पाकिस्तानी आदमी चला रहे हैं.
Trending Photos
Girl Gangrape: ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स द्वारा किए गए अपराधों की जो कहानियां सामने आई हैं उन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. ये गैंग्स 90 के दशक से ही ब्रिटेन में सक्रिय हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनके अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरती है. जिसके कारण कई मासूम बच्चियों का जीवन तबाह हो गया.
यह भी पढ़ें: आएगा 10 तीव्रता का 'महाभूकंप', मरेंगे हजारों लोग...फ्यूचर बताने वाले पादरी की खौफनाक भविष्यवाणी
पाकिस्तान मूल के लोग चला रहे ये ग्रूमिंग गैंग्स
काउंटियों की जांच और मीडिया में आई रिपोर्टों से पता चला है कि पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा चलाए जा रहे इन ग्रूमिंग गिरोह ने ब्रिटेन में 11 वर्ष से कम उम्र की गोरी लड़कियों पर क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए. उनके साथ सामूहिक बलात्कार किए. एक मामले में तो पीड़िता को उसकी बहन और मां के साथ जिंदा जला दिया गया था.
यह भी पढ़ें: किम ने अपने जवानों को बनाया उल्लू, जंग में यूक्रेन ने पकड़ा तो बोले-हमें लगा ट्रेनिंग हो रही है
पहले दोस्ती की फिर...
इन ग्रूमिंग गिरोहों का एक कॉमन पैटर्न था, जिसके तहत रॉदरहैम, ओल्डम और अन्य क्षेत्रों में 10 साल की छोटी लड़कियों को पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा फुसलाया जाता था. ये युवा मुस्लिम लड़के पहले गोरी लड़कियों से दोस्ती करके उनके बॉयफ्रेंड बनते थे और फिर उन्हें बड़े उम्र के पुरुषों के पास भेज देते थे. जो उनके साथ गैंगरेप, अत्याचार, मारपीट जैसे कई अपराध करते थे. इतना ही नहीं ये लोग उन लड़कियों के महिला परिजनों, दोस्तों तक को निशाना बनाते थे.
यह भी पढ़ें: यह साफ तौर पर डकैती है...ब्रिटेन पर गुस्साई बांग्लादेशी सरकार, PM से हसीना की भतीजी को हटाने की मांग
एलन मस्क ने उठाया मुद्दा
90 के दशक से चल रहे इन ग्रूमिंग गैंग्स की ये कहानियां किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती हैं, जिनमें मासूम किशोरवय लड़कियों के साथ बर्बरतापूर्ण अपराध हुए. जब इन महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की तो अधिकारियों ने भी कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर ब्रिटेन में सांस्कृतिक संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाने से बचने की कोशिश की.
इन ग्रूमिंग गैंग पर कार्रवाई ना करने के लिए टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को निशाना बनाया. जिसके कारण यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है. साथ ही अब पूरे ब्रिटेन में जांच की मांग की जा रही है, ताकि सारे मामले सामने आ सकें.
यहां कुछ मामले हैं जो ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स द्वारा किए गए अपराधों की भयावहता को उजागर करते हैं.
हुसैन ब्रदर्स का आतंक: जेसिका (बदला हुआ नाम) का 14 साल की उम्र में अरशिद हुसैन ने पहली बार यौन शोषण किया था. वह शुरू में उसके प्रति दयालु था, लेकिन धीरे-धीरे उसे मारने लगा, उस पर अत्याचार करने लगा. उसे उसके परिवार से अलग कर दिया. जेसिका कहती है कि मुझे लगता था कि वो किसी भी समय मुझे मार देगा.
कई बार हुआ गैंगरेप: लुईस (बदला हुआ नाम) ने स्काई न्यूज को बताया कि टेलफोर्ड में उसका 100 से ज्यादा लोगों न रेप किया. वो मुझे रेस्टोरेंट के कोने में ले जाकर रेप करते थे और फिर रेस्टोरेंट के वर्कर्स से मेरे साथ रेप करने को कहते थे. मैंने पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो उन लोगों ने मेरा घर जलाने और मेरे पैरेंट्स को मारने की धमकी दी.
हत्या ही कर दी: 16 साल की लुसी लो और उनका परिवार तो इससे भी दुर्भाग्यशाली निकला. अजर अली महमूद नाम के टैक्सी ड्राइवर ने लंबे समय तक उसका शोषण किया और फिर उसके पूरे परिवार को खत्म कर दिया.
खाने पर बुलाकर 30-30 लोगों से रेप कराया: रूबी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसे और उसकी दोस्तों को खाने-पीने के लिए बुलाया गया था. लेकिन उन्हें नशीली चीजें दी गईं और फिर 30-40 पुरुषों के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनके साथ गैंग रेप किया.