Trump on Ukraine war: ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस अब युद्ध समाप्त करना चाहता है. उन्होंने खुद को इस संकट का समाधान करने की शक्ति रखने वाला बताया और दावा किया कि वे इस युद्ध को जल्द खत्म कर सकते हैं.
Trending Photos
Russia Ukraine conflict: रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर यूक्रेन को युद्ध के लिए दोषी ठहराया और कहा कि कीव पहले ही समझौता कर सकता था. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रियाद में अमेरिका और रूस के बीच शांति वार्ता हुई लेकिन इसमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया. इस पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि बिना उनकी भागीदारी के शांति वार्ता करना 'हैरान करने वाला' है.
शुरू ही नहीं होना चाहिए था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़ेलेंस्की की प्रतिक्रिया पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को तो पहले ही अपनी सीट मिल चुकी थी लेकिन उन्होंने समझौते का विकल्प नहीं चुना. ट्रंप ने कहा यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था. इसे बहुत पहले एक डील के जरिए रोका जा सकता था. अगर मैं समझौता करवाता, तो यूक्रेन को लगभग पूरी जमीन वापस मिल जाती और न कोई मारा जाता, न कोई शहर तबाह होता."
रूस अब युद्ध समाप्त करना चाहता है..
रियाद में अमेरिका रूस बैठक के बाद ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस अब युद्ध समाप्त करना चाहता है. उन्होंने खुद को इस संकट का समाधान करने की शक्ति रखने वाला बताया और दावा किया कि वे इस युद्ध को जल्द खत्म कर सकते हैं. इस बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि दोनों देशों ने यूक्रेन में शांति बहाल करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम बनाने पर सहमति जताई है.
बैठक करीब चार घंटे चली, जिसमें रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी मौजूद रहे. चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि दोनों देशों के दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या बहाल की जाएगी ताकि राजनयिक मिशन प्रभावी ढंग से काम कर सकें. रुबियो ने कहा कि यह वार्ता आगे भी जारी रहेगी ताकि किसी ठोस समाधान तक पहुंचा जा सके. हालांकि, यूक्रेन को इस वार्ता से दूर रखना नए विवाद को जन्म दे सकता है. एजेंसी इनपुट