US Elections 2024: थाइलैंड के एक फेमस बेबी दरियाई घोड़े (hippopotamus) मू डेंग (Moo Deng) ने बताया है कि इस बार अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रेस में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कौन जीतेगा?
Trending Photos
US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक मुकाबला इतना करीबी है कि ये बताना आसान नहीं कि कौन जीतेगा? 5 नवंबर को हो रहे मतदान से पहले लोग इस सवाल का जवाब खोजने के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों तक को सर्च कर रहे हैं. इन सबके बीच थाइलैंड के एक फेमस बेबी दरियाई घोड़े (hippopotamus) मू डेंग (Moo Deng) ने बताया है कि इस बार कौन जीतेगा?
थाइलैंड के खाओ खेओ ओपेन जू में बेबी मू डेंग रहता है. ये इंटरनेट पर अपने अनोखे करतब और विशिष्ट स्टाइल के कारण पहले से ही फेमस है. इससे ये जानने का प्रयास किया गया कि अमेरिका में कौन जीतेगा? इसके लिए दो तरबूज खाने के लिए रखे गए और उन पर ट्रंप और हेरिस के नाम लिखे थे. जब ये पार्क में गया तो ये बेबी मू डेंग भोजन की तलाश में उस तरबूज की तरफ लपका जिस पर डोनाल्ड ट्रंप लिखा था. इसके आधार पर ही मू डेंग की तरफ से ये भविष्यवाणी मानी जा रही है कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतेंगे. मू डेंग के इस करतब का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
Moo Deng, famous baby hippo, predicts Donald Trump will win the election. pic.twitter.com/UqUnRhU0Nr
— The Rabbit Hole (@TheRabbitHole84) November 4, 2024
मू डेंग
ओपन चिड़ियाघर में रहने वाला एक थाई पिग्मी हिप्पोपोटामस है, जिसने सितंबर 2024 में अपनी छवियों के ऑनलाइन वायरल होने के बाद एक लोकप्रिय इंटरनेट मीम के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की है. इसी साल जुलाई में इसका जन्म हुआ.
US Election 2024: न्यूयॉर्क के बैलट बॉक्स में इस भारतीय भाषा का चलेगा 'सिक्का'
स्विंग स्टेट
वैसे अमेरिकी चुनाव के बारे में कहा जा रहा है कि वहां सत्ता की चाबी 7 स्विंग राज्यों के पास है. ये ऐसे राज्य है जो अपना रुख बार-बार बदलते रहते हैं जबकि 50 में से बाकी अमेरिकी राज्यों के बारे में कहा जाता है कि उनके बारे में पहले से ही पता होता है कि वो किसके पक्ष में वोटिंग करेंगे. इसका आधार वर्ष 1980 है. उस साल से लेकर आज तक अधिकांश राज्यों की वोटिंग पैटर्न सेम है लेकिन 7 राज्य ऐसे हैं जिनके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते. ऐसे राज्यों को ही स्विंग स्टेट्स कहा जाता है.
इन 7 राज्यों (स्विंग स्टेट) -औद्योगिक मध्यपश्चिम में पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन; पश्चिम में नेवादा और एरिजोना; और दक्षिण में जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना - में मतदान में मुकाबला असाधारण रूप से करीबी है. न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना के अंतिम सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सभी ‘स्विंग’ राज्यों में रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत कम अंतर से आगे चल रही हैं या लगभग बराबरी पर हैं. अपवाद एरिजोना है, जहां ट्रंप कुछ प्रतिशत अंकों से आगे हैं. वहीं AtlasIntel's के लेटेस्ट पोल में इन सात स्विंग स्टेट्स में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त है.