London news: लंंदन की जेल में तैनात एक 30 साल की लेडी प्रिजन ऑफिसर का सेक्स वीडियो वायरल हुआ. वीडियो पड़ताल में सही पाया गया. इसके बाद उसे सबूत मानकर सजा का ऐलान हो गया.
Trending Photos
Disclaimer: अपवाद हर जगह होते (exceptions are everywhere) हैं. हम सब इससे इत्तेफाक रखते हैं. देश की खबर (India News) हो या दुनिया की (world news in hindi) अक्सर पुलिसवाले और जेलकर्मी गलत वजहों से सुर्खियों में रहते हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हो या लंदन की इंटरनेट पावर्ड सोशल मीडिया के युग में जब छोटी-छोटी चीजें पलक झपकते वायरल हो जाती हैं, फिर भी कुछ पुलिसवाले ऑन ड्यूटी न सिर्फ वर्दी पर बल्कि अपने पेशे पर भी दाग लगा देते हैं.
मामला ब्रिटेन (UK) का है जहां एक लेडी जेल अफसर सारी मर्यादाओं को लांघकर एक कैदी के साथ वर्दी में खुलेआम संबंध बनाने लगी तो बवाल मच गया. यूं तो जेल की सेल में हुए इस 'सेक्सकांड' की खबरें जेल की दीवारों और सलाखों के अंदर दब जाती, लेकिन महिला पुलिसवाली ने जब खुद से ही अपने खास निजी पलों का वीडियो (jail private video) बनवाया और अंतरंग पलों का वही वीडियो लीक होकर वायरल हो गया. बस फिर होना क्या था लंदन (London) से लेकर मिडिलसेक्स (middlesex) तक हंगामा मच गया.
मामला अवैध संबंधों का भी था. ऐसे में बात निकली तो दूर तक गई. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि पश्चिमी लंदन के फुलहम की लिंडा डी सूसा अब्रू पर ऑफिस में अनैतिक आचरण और ड्यूटी को सही से न निभाने का आरोप लगा.
BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश जेल में तैनात 30 साल की खूबसूरत प्रिजन ऑफसर लिंडा (Linda De Sousa Abreu) का सेक्स वीडियो (Sex Video) वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई थी. लिंडा को पता था नौकरी तो जाएगी और इंट्रिम बेल यानी अंतरिम जमानत न मिलने पर जेल भी जाना पड़ सकता है. ऐसे में उसने ड्यूटी से बिना बताए छुट्टी लेने की सोची. वो हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंची लेकिन लोकल पुलिस ने लिंडा को फरार होने से पहले धर लिया. हालांकि बाद में उसे थाने से जमानत मिल गई. लेकिन जेल प्रशासन ने कैदी के साथ मनाई गई रंगरलियों की खबर पर चुप्पी साधते हुए टिप्पणी देने तक से इनकार कर दिया था.
ब्रिटेन की सबसे बड़ी जेल
महिला अफसर ने कैदी संग वैंड्सवर्थ स्थित जिस जेल में रंगरलियां मनाई उसका नाम एचएम प्रिज़न है. ये यूके (UK) की सबसे बड़ी जेलों में से एक है. दक्षिण-पश्चिम लंदन का ये एक बी कैटेगिरी जेल है. जिसे 1851 में बनाया गया था. फिलहाल इसमें 1500 से अधिक कैदी हैं. ब्रिटेन की संसद के निचले सदन में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जेल के सुरक्षा तंत्र में खामिया है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां क्षमता से ज्यादा कैदी होने की वजह से अव्यवस्था का माहौल है. अब ऐसे में जब इसी जेल की महिला अफसर ने ऐसा आचरण किया तो एक बार फिर ये जेल सुर्खियों में आ गई.
वायरल हुआ प्राइवेट वीडियो
लिंडा के संबंध बनाने के दौरान बनाए गए वीडियो को करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं. उसके निजी पलों के वीडियो को कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश किया गया. इस अदालती मामले में लेडी अफसर को क्या सजा मिली? उसको दोबारा नौकरी मिलेगी या नहीं ऐसी बातों को जानने से इतर लोग लिंडा की रास'लीला' के चर्चे रहे हैं.
पश्चिम देशों खासकर अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में बहुत से लोग कुछ ज्यादा ही ओपन माइंडेड होते हैं. वहीं कई लोगों को खुलेपन के नाम पर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना अच्छा लगता है. लोकतात्रिक देशों में कई तरह के आंदोलन चलते रहते हैं.
'माई बॉड, माई च्वाइस' की अनुभूति के साथ सबको अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है. लेकिन ऑन ड्यूटी पेशे को कलंकित करना जुर्म है, जिसकी सजा ये लेडी जेल अफसर भुगत रही है.