PM Modi's Visit to Russia: पुतिन ने पीएम मोदी से सोमवार रात को अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर एक ‘निजी मुलाकात’ की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की.
Trending Photos
India-Russia Relations: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कहा कि उनकी जीत कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि कई वर्षों के काम का नतीजा है.
पुतिन ने पीएम मोदी से यह बातें सोमवार रात को अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर एक ‘निजी मुलाकात’ के दौरान कही.
'आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं'
सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ की रिपोर्ट के मुताबिक, आवास पर अनौपचारिक बैठक के दौरान पुतिन ने मोदी से कहा, ‘मैं आपको दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि आपके कई वर्षों के काम का नतीजा है.’
रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘आपके अपने विचार हैं. आप बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं, जो भारत और भारतीय लोगों के हित में परिणाम प्राप्त करने में सक्षम हैं.’
पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पूरा जीवन अपने लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और लोग इसे महसूस कर सकते हैं.
'आप सही कह रहे हैं'
मॉस्को के बाहर सरकारी आवास पर चाय के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच अनौपचारिक बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अपने देश में हुए हालिया चुनावों को याद करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने उन्हें मातृभूमि की सेवा करने का मौका दिया है.
इस पर, पुतिन ने कहा, ‘आपने अपना पूरा जीवन भारतीय लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है और वे इसे महसूस कर सकते हैं.’
तास की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आप सही कह रहे हैं, मेरा एक ही लक्ष्य है – मेरा देश और इसकी जनता.’
मंगलवार को होगी शिखर वार्ता
यूक्रेन पर मॉस्को का आक्रमण शुरू होने के बाद रूस की पहली यात्रा के तहत यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मंगलवार को शिखर वार्ता करेंगे. इस यात्रा को व्यापक भू-राजनीतिक संदर्भ और संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
मॉस्को पहुंचने के तुरंत बाद मोदी ने कहा कि वह भविष्य के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए उत्सुक हैं और भारत और रूस के बीच मजबूत संबंधों से ‘हमारे लोगों को बहुत लाभ होगा.’ प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा कि भारत शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए ‘सहायक भूमिका’ निभाना चाहता है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
(फोटो साभार: @narendramodi)