Advertisement
trendingPhotos2614835
photoDetails1hindi

Beige इज द न्यू Black! ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न, ट्रेंड में इसी रंग के छाए कपड़े

आज के समय में ट्रेंड और फैशन के हिसाब से लाइट रंग के कपड़े लोगों को ज्यादा पसंद आने लगे हैं. इन रंगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग 'बेज' है. आजकल लोग बेज को नया ब्लैक बता रहे हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में बेज कलर को पसंद किया जा रहा है.

बेज इज द न्यू ब्लैक

1/6
बेज इज द न्यू ब्लैक
समय और ट्रेंड के हिसाब से फैशन बदलता रहता है. कपड़ों के रंग का भी एक फैशन और ट्रेंड होता है. पहले के समय में लोग भड़काऊ रंग के कपड़े पहनना पसंद करते थे. तो एक समय काले कपड़ों का भी था, हालांकि अब भी एक बड़ी संख्या में लोग काले रंग कपड़े पहनना पसंद करते हैं. वहीं आज के समय में लोग बेज कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं. इस खबर में हम आपको बेज कलर में पहने जा रहे ट्रेंडी कपड़ों के बारे में बताएंगे.

बेज कलर पैंट

2/6
बेज कलर पैंट
बेज कलर के पैंट काफी ट्रेंड और फैशन में चल रहे हैं. इसे कलर के पैंट्स को आप फॉर्मल, कैज़ुअल और वर्कआउट आउटफिट में पहन सकते हैं. 

बेज कलर पार्टी वियर

3/6
बेज कलर पार्टी वियर
आज-कल पार्टी में बेज कलर के आउटफिट में महिलाएं आपको दिख ही जाएंगी. बेज कलर के गाउन ड्रेस, सूट, साड़ी, काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. 

बेज कलर ब्लेजर

4/6
बेज कलर ब्लेजर
बेज कलर के ब्लेजर भी काफी फैशन और ट्रेंड में रहते हैं. इन्हें आप फॉर्मल और कैजुअल दोनों ही तरह से पहन सकते हैं. बेज कलर के लॉन्ग ब्लेजर ठंड में भी महिलाएं पहनना काभी पसंद करती हैं.

बेज कलर टॉप और शर्ट

5/6
बेज कलर टॉप और शर्ट
बेज कलर के टॉप और शर्ट भी आज कल काफी ट्रेंड में हैं. ऑफिस लेकर पार्टी तक महिलाएं इस कलर के टॉप पहनना पसंद कर रही हैं. इन टॉप को आप बेज, काले या सफेद कलर के बॉटम वियर के साथ पेयर कर सकती हैं. 

बेज कलर ड्रेस

6/6
बेज कलर ड्रेस
कॉलेज या ऑफिस वाली लड़कियां बेज कलर के ड्रेस पहनना काफी पसंद करती हैं. ये उन्हें ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़