Biden farewell address time: अमेरिको के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने विदाई भाषण में अमेरिका के दौलतमंद लोगों को टारगेट किया. साथ ही स्वतंत्र मीडिया की जरूरत बताई और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
Trending Photos
Joe biden farewell address time: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. देश के राष्ट्रपति के तौर पर आज आखिरी बार उन्होनें देश को संबोधित किया. ओवल ऑफिस से दी गई अपनी फेयरवेल स्पीच में बाइडेन ने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने अमेरिका के समाज में सुपर रिच लोगों के बढ़ते दखल को देश के लिए खतरनाक बताया. उन्होंने कहा कि अब ताकत मुट्ठीभर लोगों के हाथों में सिमटकर रह गई है, जो ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला
देश के लोकतंत्र को खतरा
जो बाइडेन ने कहा कि मुट्ठीभर दौलतमंद लोगों के हाथों में शक्ति का केंद्रीकरण होना देश के लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा करता है. साथ ही इससे आम लोगों के बुनियादी अधिकारों पर भी खतरा मंडराने लगता है. क्योंकि इससे समाज में सभी को समान अधिकार मिलने की संभावना नहीं बचती है. बेहतर है कि देश जल्द से जल्द ऐसे ताकतपर और दौलतमंद मुट्ठीभर लोगों के चंगुल से बाहर निकल आए. तभी अमेरिका में सभी को निष्पक्षता से मौके मिल पाएंगे. फिर भी मैं आपसे कहता हूं कि आप मेहनत करना मत छोड़ना क्योंकि यही आपको आगे ले जा सकती है.
यह भी पढ़ें: मक्का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका
स्वतंत्र मीडिया खत्म हो रही
बाइडेन ने कहा कि आज एक और बड़ी समस्या यह है कि प्रेस पर भारी दबाव है. स्वतंत्र मीडिया खत्म हो रही है, संपादक गायब हो रेह हैं. यह सही नहीं है. बाइडेन ने न्यूयॉर्क में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रतिमा की तरह अमेरिका का विचार सिर्फ एक व्यक्ति की उपज नहीं है बल्कि इस दुनियाभर के अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों ने मिलकर सींचा है.
यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्म होने की तारीख, निवासियों को...
अमेरिका होने का मतलब लोकतंत्र का सम्मान
बाइडेन ने कहा कि अमेरिका होने का मतलब लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करना है. अपने करीब पचास साल लंबे राजनीतिक जीवन के बाद मैं कह सकता हूं कि अमेरिका होने का मतलब लोकतंत्र का सम्मान करना है. खुला समाज और स्वतंत्र प्रेस इसकी आधारशिला हैं. इसी ने ढाई सौ साल तक लोकतंत्र को मजबूत किया है.
गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
अपनी फेयरवेल स्पीच में बाइडेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. बाइडेन ने कहा कि हमने इतने सालों में जो काम किए उन्हें समझनेम में अभी समय लगेगा. क्योंकि हमने जो बीज बोए हैं, वह विशाल वृक्षों के रूप में बढ़ेंगे और दशकों तक लाभ देते रहेंगे.
हमने नाटो को और सशक्त करने, गन सेफ्टी कानूनों को लागू करने और बुजुर्गों के लिए दवाओं की कीमतें कम करना हमारे प्रशासन की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं. जो देश के आने वाले कई सालों तक बड़ा लाभ देंगी.
यह बाइडेन का बतौर राष्ट्रपति आखिरी संबोधन था. आने वाली 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.