वेज या नॉन वेज? पाकिस्तानी सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद करते हैं? इस डिश के दीवाने हैं पड़ोसी देश के लोग
Advertisement
trendingNow12639581

वेज या नॉन वेज? पाकिस्तानी सबसे ज्यादा क्या खाना पसंद करते हैं? इस डिश के दीवाने हैं पड़ोसी देश के लोग

Pakistani Dishes: पाकिस्तान के लोग दुनियाभर में नॉनवेज खाने के लिए जाने जाते हैं. यहां के मुगलई फूड की तो दुनिया दीवानी है. पाकिस्तानी पकवानों पर मध्य एशिया और पश्चिमी एशिया की खानपान व्वयस्था का भी प्रभाव है. फूड कल्चर मांस पर आधारित है. आइए जानते हैं कि यहां सबसे ज्यादा कौन सी चीज पसंद की जाती है?

photo credit: Lexica ai

Best pakistani dishes kabab to biryani food: खानपान की बात करें तो भारत के स्वाद और भारतीय शेफ के पकवानों की दुनिया दीवानी है. आज का पाकिस्तान जो कभी अखंड भारत का हिस्सा था. ऐसे में पाकिस्तानी फूड कल्चर पर उत्तर भारतीय जायके की झलक अनायास ही दिख जाती है. वहीं पाकिस्तान के पकवानों पर मध्य एशिया और पश्चिमी एशिया की खानपान व्वयस्था का भी प्रभाव है. फूड कल्चर मांस पर आधारित है. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के लोगों को कौन सी डिश खाना सबसे ज्यादा पसंद है.

पाकिस्तान में क्या-क्या मिलता है?

पाकिस्तान की पाक कला काफी समृद्ध है. पड़ोसी देश में नॉनवेज दबाकर खाया जाता है. वहां का फूड कल्चर मांस पर आधारित है. पाकिस्तान के लोग चावल, दाल, सब्ज़ियां, रोटी और मांस खाना पसंद करते हैं. पाकिस्तानी व्यंजन खास तौर पर अपने मसालेदार स्वाद और खुशबू के लिए जाने जाते हैं. 

पाकिस्तानियों को सबसे ज्यादा क्या पसंद है

हर देश की अलग संस्कृति, पहचान और स्वाद होता है. भारत-पाकिस्तान का खानपान लगभग एक जैसा यानी मिलता जुलता है. अलग-अलग देशों में अलग-अलग खानपान होते हैं. जिन्हें स्थानीय लोग पसंद करते हैं. कहीं वेज तो कहीं नॉन वेज पसंद किया जाता है. पाकिस्तान के फेवरेट फूड की बात करें तो इस सवाल का जवाब है- निहारी, पुलाव, तहरी, बिरयानी, जिसे पाकिस्तानी बड़े चाव के साथ खाते हैं. 

fallback

पाकिस्तान के कुछ बेहद पॉपुलर व्यंजनों की बात करें तो एआई के सर्च के मुताबिक पड़ोसी देश में चावल से बने पकवान, कबाब, बिरयानी, निहारी, हलीम, समोसा, आलू गोश्त, मटन करी, चिकन करी और शोरबा लोगों को खूब पसंद आता है. पाकिस्तान पकवानों को बाने में काली इलायची, हरी इलायची, दालचीनी, लौंग, जायफल, और काली मिर्च का इस्तेमाल होता है. 

पाकिस्तानी लोग मीठे में क्या खाना पसंद करते हैं?

पाकिस्तानी लोग भी खाने के बाद डेजर्ट खाना पसंद करते हैं. हलवा पूरी पाकिस्तान में काफ़ी लोकप्रिय नाश्ता है. पाकिस्तान में गुलाब जामुन को राष्ट्रीय मिठाई माना जाता है.

TAGS

Trending news