भारत की तारीफ जनरल मुनीर को नहीं पसंद, शोएब-सना समेत कई PAK Youtubers दो हफ्तों से लापता; वीडियो हुए डिलीट
Advertisement
trendingNow12602355

भारत की तारीफ जनरल मुनीर को नहीं पसंद, शोएब-सना समेत कई PAK Youtubers दो हफ्तों से लापता; वीडियो हुए डिलीट

Pakistani YouTubers: पाकिस्तान की जमीनी हकीकत दिखाने वाले कई मशहूर यूट्यूबर्स पर दबाव बनाया जा रहा है. इसमें सना अमजद और शोएब चौधरी भी हैं, जिनके वीडियो में कई बार वहां की जनता भारत की भी तारीफ करती थी. जिसकी वजह से इन दो यूट्यूबर्स सहित कई वीडियो बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जानिए पूरा मामला. 

भारत की तारीफ जनरल मुनीर को नहीं पसंद, शोएब-सना समेत कई PAK Youtubers दो हफ्तों से लापता; वीडियो हुए डिलीट

Pakistani YouTubers: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूरियां बढ़ती जा रही है, जहां एक तरफ भारत तेजी से ग्रोथ कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार पिछड़ता जा रहा है, दूसरे देशों की तुलना में पाकिस्तान की जमीनी हकीकत क्या है इसे पाकिस्तान के कई यूट्यूबर्स दिखाते हैं, हालांकि इन पर पाकिस्तानी हुकूमत और आर्मी के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, पड़ोसी मुल्क के रहने वाले दो यूट्यूबर्स सना अमजद और शोएब चौधरी काफी ज्यादा मशहूर हैं. ये लोगों के बीच में जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेते हैं, हालांकि दावा किया जा रहा है बीते कई दिनों से इन दो यूट्यूबर्स सहित करीब 12 यूट्यूबर्स गायब हैं. कई दिनों से इनके चैनल पर कोई वीडियो नहीं आया है. 

बनाया जा रहा दबाव
दुनिया भर में कई ऐसे यूट्यूबर्स हैं जिन्हें उनके देश के अलावा कई और देशों में देखा- सुना जाता है. ऐसे ही भारत के पड़ोसी मुल्क के रहने वाले दो यूट्यूबर्स सना अमजद और शोएब चौधरी सहित सहित करीब 12 यूट्यूबर्स काफी ज्यादा मशहूर हैं. ये लोगों के बीच में जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेते हैं, इन्हें न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में देखा जाता है. इन पर पाकिस्तानी सेना के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

14 दिनों से सना अमजद और शोएब चौधरी के यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो सामने नहीं आया है, जिसके बाद पाकिस्तान सहित दुनिया भर में ये खबर आग की तरह फैल गई है. सोशल मीडिया पर किए गए दावे के मुताबिक शोएब चौधरी का यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट और सना अमजद नाम के नाम से यूट्यब चैनल पर पाकिस्तान के हालात पर आवाम से प्रतिक्रिया ली जाती थी. भारत को लेकर भी उनके रिएक्शन होते थे. इनके द्वारा बनाए गए वीडियो को भारत में भी बेहद पसंद किया जाता था. ये पाकिस्तानी हुकूमत को बिल्कुल रास नहीं आया, कहा जा रहा है कि उन पर दबाव बनाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. 

किया जा रहा दावा
इन यूट्यूबर्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तानी हुकूमत द्वारा गिरफ्तार किया गया है, हुकूमत ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई है, इस मुद्दे पर कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है, एक यूट्यूबर ने इसे लेकर कहा कि ये लोगों के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेते थे, लोगों से सवाल पूछते थे, कई बार इस सवाल में भारत का भी नाम होता था, भारत का नाम लेने के बाद अक्सर इनका वीडियो वायरल हो जाता था. साथ ही साथ इनका रोजगार रफ्तार पकड़ लेता है.

हालांकि इनके कई वीडियो को डिलीट भी कराया गया है. सना के चैनल से एक वीडियो बनाया गया था जिसका टाइटल था 'मोदी सादा शेर है' पीएम मोदी विजिट टू जम्मू एंड कश्मीर ऑफ्टर आर्टिकल 370' इसे भी उनके चैनल से हटवा दिया गया है. दावे के मुताबिक इनके जरिए पाकिस्तान नए यूट्यूबर्स को ये भी संकेत देना चाहता है कि आवाम की हकीकत दिखाने वाले वीडियो बनाने सें बचें. 

Trending news