Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले में कूद पड़ा पाकिस्तान.. हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश, PAK नेता का बयान सुन खून खौल उठेगा
Advertisement
trendingNow12604007

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले में कूद पड़ा पाकिस्तान.. हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश, PAK नेता का बयान सुन खून खौल उठेगा

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला हर किसी की जबुना पर है. हर जगह इस हाईप्रोफाइल मामले की ही चर्चा हो रही है. अब इस मामले में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है.

Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले में कूद पड़ा पाकिस्तान.. हिन्दू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश, PAK नेता का बयान सुन खून खौल उठेगा

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला हर किसी की जबुना पर है. हर जगह इस हाईप्रोफाइल मामले की ही चर्चा हो रही है. अब इस मामले में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इस मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश की है. पूर्व पाक मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया है कि भारत में मुस्लिम समुदाय के कलाकारों को गंभीर जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ रहा है. चौधरी ने इसे हिंदू महासभा के उभार से जोड़ा है. साथ ही पाकिस्तान से भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों के लिए खड़े होने की अपील की है.

फवाद चौधरी का विवादित बयान

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'हिंदू महासभा के उभार के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं को गंभीर जानलेवा खतरों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को भारतीय मुस्लिमों के अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए.' एक यूजर ने जब चौधरी से पूछा कि उन्हें सैफ अली खान को पाकिस्तान में बसने में मदद करनी चाहिए, तो उन्होंने जवाब दिया, 'भारत उनका देश है. अगर आपको भारतीय मुस्लिमों से समस्या है, तो आप कहीं और चले जाएं.'

सैफ अली खान पर हमला

यह हमला 16 जनवरी की रात 2:30 बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर हुआ. इस दौरान एक अज्ञात हमलावर ने सैफ और उनके घर में काम करने वाली एक नौकरानी पर हमला किया. नौकरानी को गंभीर चोटें आईं. उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. सैफ अली खान को भी छह घाव आए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावर घटना से करीब दो घंटे पहले सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसने दीवार फांदकर सोसाइटी में प्रवेश किया और फिर फायर एस्केप का इस्तेमाल करते हुए सैफ के घर तक पहुंचा. पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और माना जा रहा है कि वह प्रभादेवी इलाके में छिपा हो सकता है.

करणी सेना का बयान.. 'इस्लामीकरण' का आरोप

भारत में हिंदू संगठन करणी सेना ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. करणी सेना के नेता सेंगर ने कहा कि सलमान खान और सैफ अली खान को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया जा रहा है कि वे हिंदू अभिनेताओं को काम न दें. यह बॉलीवुड के इस्लामीकरण की साजिश है.

धार्मिक और राजनीतिक विवाद की गहराई

यह घटना अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं रह गई है. बल्कि इसे धार्मिक और राजनीतिक विवाद का रूप दे दिया गया है. एक ओर पाकिस्तान के मंत्री इसे भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बता रहे हैं तो दूसरी ओर भारत में करणी सेना इसे 'इस्लामीकरण' का मुद्दा बना रही है.

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या इस मामले में धार्मिक या राजनीतिक एंगल को भी जांच में शामिल किया जाएगा. सैफ अली खान पर हमला एक गंभीर आपराधिक घटना है. लेकिन इसे धार्मिक और राजनीतिक विवाद का रंग देकर असहमति और तनाव को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है.

Trending news