पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, एक साथ 12 देशों ने काटी कन्नी, रुस्वा ज़माने में कर दिया
Advertisement
trendingNow12647415

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, एक साथ 12 देशों ने काटी कन्नी, रुस्वा ज़माने में कर दिया

Pakistan News: पाकिस्तान की चारों ओर थू-थू हो रही है. इसकी वजह है पाकिस्तानियों के फूटे करम जिनके चलते पूरे मुल्क को रुस्वा होना पड़ रहा है. इस बार अपनों ने ही लताड़ लगाई. हमेशा मददगार रहे लोग बेगाने बन गए, इस तरह से पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती हो गई.

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, एक साथ 12 देशों ने काटी कन्नी, रुस्वा ज़माने में कर दिया

Muslim countries expelled Pakistan nationals: दुनिया पाकिस्तानियों से तौबा कर रही है. खबर सऊदी, कनाडा और अमीरात से क्योंकि 6 मुल्कों से 100 पाकिस्तानी निकाल दिए हैं. मुस्लिम देशों समेत दुनिया के तमाम मुल्क इस मुसिबत से इतना परेशान है कि आए दिन पाकिस्तानियों को बाहर खदेड़ रहे हैं. इस बार उसके अपनों ने उसे जो जख्म दिया है, उसका दर्द उसे ता-उम्र भुलाए न भूलेगा. 

12 देशों ने लिया एक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी से लेकर तमाम खाड़ी देशों ने 131 पाकिस्तानियों को डीपोर्ट कर दिया है. सभी पर अलग-अलग मामले दर्ज हैं. चोरी, ड्रग्स, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, इलीगल माइग्रेशन और नौकरियों के कानून के उल्लंघन का आरोप था. गौर करने वाली बात यह है कि इस डिपोर्टेशन में सऊदी अरब और यूएई सबसे आगे थे. अकेले सऊदी ने 6 दर्जन से अधिक पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा है. 

ना हथियार, ना व्यापार... पाकिस्तान भारत से हर क्षेत्र में बहुत पीछे नजर आता है. लेकिन पाकिस्तानी विदेशों में जाकर भीख मांगने और अपराध करने में अव्वल हैं.  

नहीं काम आया दांव

जहां इस्लाम का सबसे पवित्र स्थान है, वहां पाकिस्तानी अपराध करते हैं. दुनिया के जिस मुल्क में ये लोग जाते हैं शातिर अपराधी बन जाते हैं. शायद
इसीलिए अब दुनिया पाकिस्तानियों से तौबा कर रही है. इनमें से कुछ पाकिस्तानी नागरिक भीख मांगकर मजे से जिंदगी बसर कर रहे थे. लेकिन इस बार मुस्लिम ब्रदरहुड वाला दांव काम न आया और इन्हें उलटे पैर लौटना पड़ा. अन्य देशों की बात करें ओमान, बहरीन, अजरबैजान, इराक और मेक्सिको तक से पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया गया है. 

आपको बताते चलें कि दो महीने पहले भी पाकिस्तान के ऊपर ऐसी बड़ी कार्रवाई हुई थी. साइप्रस, यूके अजरबैजान और किर्गिस्तान का स्टडी वीजा वाले लोगों को भी एयरपोर्ट पर रोका गया. कई अन्य देशों का वीजा लिए लोगों पर भी एक्शन हुआ.

Trending news