Pakistan Ban Indian Mobile Phones Export: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत में बने मोबाइल फोंस समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के निर्यात पर रोक लगाने की बात कही है. पाकिस्तान ने इसे साइबर सिक्योरिटी के लिए खतरा बताया है.
Trending Photos
Pakistan Ban Indian Mobile Phones Export: भारत दुनियाभर में मोबाइल फोन का दूसरे नंबर पर सबसे अधिक निर्यात करता है. किफायती लागत, स्किल्ड लेबर और बिजनेस के हिसाब से अच्छी डील मिलने के कारण भारत का मोबाइलफोन एक्सपोर्ट मार्केट काफी बड़ा है. पाकिस्तान में भी भारत में बने मोबाइल फोन का इंपोर्ट होता है. वहीं अब पाकिस्तान की सरकार ने भारत में बने मोबाइल फोंस समेत कई प्रोडक्ट्स और डिवाइसेज के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की है.
पाकिस्तान के लिए बताया खतरा
पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक पाकिस्तान की साइबर सिक्योरिटी के लिए भारतीय IT प्रोडक्ट्स खतरा पैदा कर सकते हैं. इसको लेकर वहां की सरकार ने सभी प्रांतो, राज्यों और मंत्रालयों को एक कैबिनेट डिवीजन का पत्र भेजा. इसमें कहा गया कि इंडियन IT प्रोडक्ट्स संवेदनशील जानकारियों को रोक सकते हैं. सरकार के मुताबिक फर्जी वेबसाइटों और एप्पल जैसे पोर्टल के जरिए उपभोक्ता की सेंसिटिव इंन्फोर्मेशन और डाटा तक पहुंचा जा सकता है. भारत में बनने वाले उत्पाद और उपकरण डेटा चोरी और मैलवेयर वायरस के जरिए पाकिस्तान की साइबर सिक्योरिटी के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.
नागरिकों को किया अलर्ट
पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक भारत में बने आईफोंस और इससे जुड़े डिवाइसेज पाकिस्तानी यूजर्स के लिए खतरा बन सकते हैं. इससे लोगों का पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है. वहीं फेक इलेक्ट्रॉनिक मलेशिया मैसेजेस के जरिए कई पोर्ट्ल्स और वेबसाइट का आसानी से एक्सेज लिया जा सकता है. इस लेटर के जरिए लोगों से आगाह किया गया है कि वे किसी सर्टिफाइड सेलर से ही एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीदें और खरीदने से पहले ये जरूर जांच कर लें कि डिवाइस कहां से बना है. साथ ही उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने एप्पल डिवाइसेज को अपडेट करके रखें.
पाकिस्तान में डर का माहौल?
बता दें कि पिछले साल सितंबर 2024 में इजरायल ने लेबनान पर पेजर अटैक किया था. इसमें पेजर का इस्तेमाल कर रहे लोगों पर अचानक ही पेजर फट जाता था और वे बुरी तरह जख्मी हो जाते हैं. इससे कई आतंकियों की मौत भी हुई थी. मोबाइल फोन की तरह ही मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला यह डिवाइस हिजबुल्लाह के कई आतंकी इस्तेमाल कर रहे थे. पाकिस्तान को भी शायद भारत में बने इन मोबाइल फोन से कहीं पेजर जैसे हमले का कोई खौफ न सता रहा हो. वहीं इससे पहले भी साल 2007 में पाकिस्तान ने भारत में बने नोकिया मोबाइफल फोन को अपने मुल्क में एक्सपोर्ट करने के लिए मना किया था. उस दौरान कहा गया था कि भारत में बने ये डिवाइसेज बेहद सस्ती क्वालिटी के होते हैं, जिससे वहां के उपभोगक्ता इसे खरीदने से कतरा सकते हैं.