Pakistan News: आतंक का जो बीज पाकिस्तान ने बोया था अब वही उसके लिए मुश्किलों का सबब बन गया है. पाकिस्तान में टीटीपी इस साल करीब 600 हमलों को अंजाम दे चुका है. टीटीपी के इन हमलों में 2024 में 1284 पाक सैनिक मारे गए थे, जबकि टीटीपी के इन हमलों में 600 पाक नागरिकों की मौत हुई थी.
Trending Photos
Pakistan News: आतंक का जो बीज पाकिस्तान ने बोया था अब वही उसके लिए मुश्किलों का सबब बन गया है. मुश्किल भी ऐसी वैसी नहीं. एक ऐसी मुसीबत जिससे पार पाना उसके लिए टेढ़ी खीर बन गया है. पाकिस्तान ने लगातार आतंकी हमला कर रहे आतंकी संगठन टीटीपी पर एयरस्ट्राइक की है, लेकिन अब उसे खौफ सता रहा है टीटीपी के पलटवार का, जिसमें अफगानिस्तान भी उसकी मदद कर सकता है. लिहाजा पाकिस्तान खौफ में है.
पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने बड़ा पंगा ले लिया है. जनरल मुनीर की सेना ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पर हमला बोला है. पाकिस्तानी एयरफोर्स के आधा दर्जन लड़ाकू विमानों ने तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर बमबारी की है.
पाकिस्तान ने रविवार देर रात अफगानिस्तान के 4 प्रांतों पर एक साथ एयर स्ट्राइक की. पाकिस्तान ने हमला कर तो दिया है लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा करके उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है. लेकिन, पहले जान लीजिए कि किन इलाकों में पाकिस्तानी फाइटर जेट ने बमबारी की है.
DNA : तालिबान पर हमला कर बुरे फंसे शाहबाज#DNA #DNAWithAnantTyagi #Taliban #Pakistan @Anant_Tyagii pic.twitter.com/S25FUNXJwe
— Zee News (@ZeeNews) February 17, 2025
पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने अफगानिस्तान के पक्तिका और बरमल क्षेत्रों में बमबारी की. साथ ही उत्तरी वज़ीरिस्तान के शवाल इलाके में भी बम बरसाए. इसके अलावा पाकिस्तानी आर्मी ने अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में भी हवाई हमले किए गए.
एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी वायु सेना के लगभग 6 लड़ाकू जेट ने हिस्सा लिया है, जिनमें F-17 और JF-17 फाइटर शामिल थे...पाकिस्तान के इस हमले में टीटीपी के 12 से 15 लड़ाकों की मौत की बात कही जा रही है.पाकिस्तान का ये हमला उसकी मुसीबतों को बढ़ाने वाला है. टीटीपी को अफगानिस्तान का समर्थन हासिल है. ऐसे में, एक्सपर्टस की मानें तो ये हमला पाकिस्तान को महंगा पड़ सकता है.
पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक हाल ही में टीटीपी के हमले में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के जवाब में की गई है. तहरीक-ए-तालिबान लंबे वक्त से पाकिस्तान के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है. उसके हमलों में पाकिस्तान के हजारों आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
एक साल में 1284 पाक सैनिकों की मौत
पाकिस्तान में टीटीपी इस साल करीब 600 हमलों को अंजाम दे चुका है. टीटीपी के इन हमलों में 2024 में 1284 पाक सैनिक मारे गए थे, जबकि टीटीपी के इन हमलों में 600 पाक नागरिकों की मौत हुई थी. जिस तालिबान को कभी पाकिस्तान ने अपने मतलब के लिए खड़ा किया. अपनी साजिशों को अंजाम देने के लिए जिस टीटीपी का इस्तेमाल किया.उसी तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में सैकड़ों हमले कर उसकी नाक में दम कर दिया.
10 हजार लड़ाकों की ट्रेंड फौज
माना जा रहा है कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद अब बारी टीटीपी के पलटवार की है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वो समझते हैं. दरअसल टीटीपी के साथ 10 हजार लड़ाकों की ट्रेंड फौज है. भारी मात्रा में हथियार और दुर्गम इलाकों में छिपने की क्षमता है. एके 47, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर जैसे आधुनिक हथियारों का जखीरा है.
शहबाज शरीफ को बड़ी चुनौती
सबसे बड़ी बात अफगानिस्तान से तहरीक-ए-तालिबान को आतंकी हमला करने के लिए फंड मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी को 37 करोड़ रुपए प्रतिमाह अफगानिस्तान से मिल रहा है. इन पैसों का इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकी हमला करने में किया जा रहा है.अब जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर टीटीपी पर हमला किया है तो माना जा रहा है कि सीधे अफगानिस्तान को चुनौती है. यही चुनौती शहबाज शरीफ को भारी पड़ सकती है.