खाने को नहीं दाने, पाकिस्तानी घर में चले शेर-चीते पालने! क्‍यों मजबूरी में सरकार ने दी इजाजत?
Advertisement
trendingNow12604872

खाने को नहीं दाने, पाकिस्तानी घर में चले शेर-चीते पालने! क्‍यों मजबूरी में सरकार ने दी इजाजत?

Lion as a Pet: एक और पाकिस्‍तान इतने बुरे बदहाली के दौर से गुजर रहा है कि यहां खाने के लाले पड़े हुए हैं. दूसरी ओर पाकिस्‍तान ने अपने नागरिकों के लिए शेर-चीता पालने की अनुमति देने की घोषणा की है.

खाने को नहीं दाने, पाकिस्तानी घर में चले शेर-चीते पालने! क्‍यों मजबूरी में सरकार ने दी इजाजत?

Lion as a pet in Pakistan: पाकिस्‍तान को लेकर एक ही दिन में 2 ऐसी खबरें आईं हैं, जो एक-दूसरे को कंट्राडिक्‍ट करती हैं. एक तरफ कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान को अपनी अर्थव्‍यवस्‍था संभालने के लिए कई शर्तों के साथ यूएई से 2 अरब डॉलर का बहुप्रतीक्षित कर्ज मिल गया है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान की पंजाब सरकार ने अपने राज्‍य में लोगों को वैध रूप से शेर-चीता आदि घर में पालने की अनुमति दे दी है. जबकि पाकिस्‍तान में गरीबी का ये आलम है कि लोग अपने बच्‍चों को भरपेट भोजन नहीं दे पा रहे हैं लेकिन उन्‍हें शेर-चीता पालने की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें: अंबानी के घर से ऊंचा है 58 मंजिला ट्रंप टॉवर, क्‍यों व्‍हाइट हाउस छोड़ NY के इस महल में रहेंगी ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया?

सरकार को देनी पड़ेगी फीस
 
हालांकि पाकिस्तान की पंजाब सरकार शेर-चीता पालने की अनुमति देने के बदले लोगों से फीस बटोरेगी. 'डॉन' के मुताबिक पंजाब सरकार में मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि वन्यजीव विभाग अब इन जानवरों को पालने का लाइसेंस देगा. जिसकी मदद से लोग घर में शेर-चीता जैसे बिडाल वंश के खतरनाक जानवर पाल सकेंगे. इस लाइसेंस के लिए प्रति जानवर के हिसाब से 50 हजार रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले US में हड़कंप, क्या तलाक ले रहे बराक-मिशेल ओबामा?

शेर-चीता को पालतू बनाने के नियम

ऐसे जंगली जानवरों को घर में रखने या पालने के कुछ नियम भी तय किए गए हैं. मसलन, इन्हें शहर की सीमा से बाहर रखा जाना चाहिए. यदि पहले से जो लोग अवैध रूप से इन जानवरों को रिहायशी इलाके में रखे हुए हैं, ऐसे मालिकों को इन जानवरों को ट्रांसफर करने के लिए समय दिया जाएगा. समयसीमा में ऐसा ना कर पाने पर उन पर FIR दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: 22 पत्नियां, 45 बेटे समेत 100 संतानें...कौन था वो किंग जिसने दुनिया को दिया सबसे अमीर देश?

अवैध रूप से घर में रखते थे जंगली जानवर

मंत्री मरियम ने कहा कि पिछले 70 साल से इन जानवरों को पालने को लेकर कोई कानून नहीं था, जिसके कारण लोग अवैध रूप से इन्‍हें अपने घरों में रखते थे. अब वे लाइसेंस लेकर वैध रूप से जंगली जानवर शेर-चीता पाल सकेंगे.

यह भी पढ़ें: मक्‍का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका

सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे दिखावा

लोग केवल शेर-चीता पालतू की तरह घर में रख सकेंगे. इन जानवरों को TikTok या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखा नहीं सकेंगे. इस पर सरकार ने सख्त पाबंदी लगाई गई है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जबकि पाकिस्तान से आए दिन पालतू शेर-चीतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहां के लोग घरों में इन खूंखार जंगली जानवरों को अवैध रूप से रखते हैं.

इन देशों में भी है अनुमति

बता दें कि दुबई और यूएई जैसे देशों में शेर पालना अमीरी की निशानी मानी जाती है. लोग इन खूंखार जानवरों को जंजीर में बांधकर कुत्‍ते की तरह अपने साथ लेकर घूमते हैं. इसके अलावा थाईलैंड और कुछ अफ्रीकी देशों में कानूनी रूप से शेर, बाघ, चीता आदि पालने की अनुमति है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के भी करीब दर्जन भर राज्‍यों में लोगों ने 5 हजार से ज्‍यादा चीते घरों में पाल रखे हैं. वहीं भारत में इसके खिलाफ सख्त कानून है और शेर-बाघ जैसे जानवरों को घर में पालना अपराध है.

Trending news