Hafiz Naeem ur Rehman On india: जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हाफ़िज़ नईम-उर-रहमान ने अपने ही सरकार पर जोरदार हमला बोला है. और पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर बड़ा आरोप लगाया है. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें वीडियो और जानें पूरी खबर.
Trending Photos
Jamaat-e-Islami chief Hafiz Naeem ur Rehman: जमात ए इस्लामी पाकिस्तान के प्रमुख हाफ़िज़ नईम ने लाहौर में एक कार्यक्रम में भारत को लेकर बड़ा दावा किया है. नईम ने कहा कि पाकिस्तान के लिए शर्म की बात है कि भारत और उसकी खुफिया एजेंसी रॉ ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में कई पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है और पाक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. नईम ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख ने भारत के साथ गुप्त समझौता किया था.
देखें वीडियो:-
#BREAKING: Jamaat e Islami Pakistan Chief Hafiz Naeem in an event at Lahore claims it’s a shame and embarrassment for Pakistan that India and its Intelligence agency RA&W has killed several Pakistani terrorists over last few years in Pakistan and there has been no response from… pic.twitter.com/JDLK7ORPjZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 5, 2025
पाकिस्तान ने भारत से की डील
लाइव मिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज नईम-उर-रहमान ने बुधवार को इस बात पर भी जोर दिया कि कश्मीर ‘हिंदू ब्राह्मणों’ के हाथों में नहीं रह सकता और दावा किया कि पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भारत के साथ ‘गुप्त समझौता’ किया है. उन्होंने लाहौर के एक कार्यक्रम के दौरान कहा “भारत और उसके रॉ ने पाकिस्तान में बहुत से लोगों को निशाना बनाया और मारा है. यह हमारी स्वतंत्रता और संप्रभुता के खिलाफ हमला है. लेकिन जब पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती...जब भारत का पर्दाफाश नहीं होता...तो हम मान सकते हैं कि शायद उन्होंने कोई समझौता किया है'.
पाकिस्तान पीएम ने इससे पहले की थी भारत से अपील
नईम का बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नई दिल्ली से लंबे समय से चली आ रही कश्मीर स्थिति को सुलझाने के लिए ‘सार्थक बातचीत’ शुरू करने का आह्वान किया है. इस बीच, सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने बुधवार को पीओके का दौरा किया और आश्वासन दिया कि कश्मीर ‘एक दिन’ दूसरे देश का हिस्सा बन जाएगा.
पाक पीएम की चाहत, कश्मीर पर हो बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर हथियार जमा करने का भी आरोप लगाया - उन्होंने कहा कि हथियारों के जमा होने से शांति नहीं आएगी और इस क्षेत्र के लोगों की किस्मत नहीं बदलेगी. उन्होंने दूसरे देश से ‘समझदारी’ बरतने का आग्रह किया और दोहराया कि पाकिस्तान और भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है. शरीफ ने कहा कि “हम चाहते हैं कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए हो. भारत को 5 अगस्त, 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए तथा बातचीत शुरू करनी चाहिए.''