Pakistan reaction: दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत के बाद पाकिस्तान में छाई मायूसी इस बात को साफ तौर पर दिखाती है कि भारत की राजनीतिक स्थिरता से पाकिस्तान परेशान है.
Trending Photos
Delhi election result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों ने न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी भूचाल ला दिया है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर अगर देखें तो भौचक्के रह जाएंगे. पाकिस्तान में यह उम्मीद की जा रही थी कि आम आदमी पार्टी सत्ता में बनी रहेगी और बीजेपी को करारी शिकस्त मिलेगी. लेकिन जैसे ही नतीजे सामने आए और बीजेपी की जीत तय हुई, पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर मायूसी का माहौल दिखने लगा. दिल्ली की जीत को लेकर पाकिस्तानियों की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और उनके सपने चकनाचूर हो गए. जानिए कैसे.
जीत पर निराशा जाहिर कर रहे..
असल जी ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के कई पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक खुले तौर पर मोदी सरकार की जीत पर निराशा जाहिर कर रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया में बहस छिड़ गई कि आखिर मोदी हर चुनाव कैसे जीत जाते हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी की सफलता का राज क्या है? वो हर चुनाव कैसे जीत जाते हैं? वहीं कुछ विश्लेषकों ने इसे हिंदुत्व की जीत करार दिया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा दे रही है, जिससे उनकी पार्टी की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है.
पाकिस्तान में चर्चा का विषय..
दिल्ली के नतीजों के अलावा, उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट का उपचुनाव भी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गया. अयोध्या के पास स्थित इस सीट पर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. 2024 के लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी इस क्षेत्र में पिछड़ी थी तब पाकिस्तान में खुशी की लहर थी. लेकिन योगी सरकार ने उपचुनाव में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर दिया. अब पाकिस्तान में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि योगी आदित्यनाथ का प्रभाव बढ़ता जा रहा है और उनका हिंदुत्व मॉडल पाकिस्तान को चुभने लगा है.
अपनी सरकार पर सवाल उठाने लगे...
पाकिस्तान में इस हार से हताशा इस कदर बढ़ गई कि वहां के लोग अपनी सरकार पर सवाल उठाने लगे. एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि मोदी काम करते हैं लेकिन हमारे यहां के नेता सिर्फ अपनी जेबें भरते हैं. पाकिस्तान में कोई विकास नहीं होता जबकि भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. कुछ तो PoK का जिक्र कर रोने लगे. एक अन्य पाकिस्तानी विश्लेषक ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है जहां चुनाव निष्पक्ष तरीके से होते हैं जबकि पाकिस्तान में सत्ता केवल लूट-खसोट तक सीमित है.
स्थिरता से पाकिस्तान परेशान
भारत की राजनीति पर पाकिस्तान की इतनी पैनी नजर और चुनावी नतीजों पर उनकी प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि मोदी-योगी की जोड़ी ने पड़ोसी देश की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली और मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत के बाद पाकिस्तान में छाई मायूसी इस बात को साफ तौर पर दिखाती है कि भारत की राजनीतिक स्थिरता से पाकिस्तान परेशान है. आखिरकार मोदी सरकार की हर जीत के साथ पाकिस्तान में बेचैनी और बढ़ जाती है. इनपुट- जीTV ब्यूरो