Chinese Ship Near India: भारत और चीन के रिश्तों में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं. एक बार ऐसा मौका भी आया था, जब समुद्र में फंसे चीनी जहाज के लोगों को भारतीय नेवी ने बचाया था.
Trending Photos
Indian Navy Chinese Ship: भारत और चीन के बीच के कई राजनीतिक-कूटनीतिक किस्से मशहूर हैं. ऐसी ही एक अहम घटना आज जानते हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यह घटना है 2 अगस्त 1981 की जब आधी रात को क्रीमरोज नाम का मालवाहक जहाज मुर्गियों को दिया जाने वाला चारा लेकर बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच सफर कर रहा था. खराब मौसम और कप्तान को हुए कुछ कंफ्यूजन के चलते कार्गो शिप रास्ता भटक गया. इसके बाद यह जहाज एक चट्टान से टकरा गया. यह कार्गो शिप चीन का था.
यह भी पढ़ें: मक्का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका
समुद्र में फंसे जहाज के सामने था बड़ा टापू
जहाज भले ही रास्ता भटककर समुद्र में फंस गया था लेकिन कप्तान यह देखकर राहत में था कि सामने एक टापू था. मीलों लंबे टापू को देखकर जहाज के कैप्टन ने वहीं रुककर मदद आने का इंतजार करने का फैसला किया. दरअसल, खराब मौसम और भयंकर समुद्री लहरों के चलते वे समुद्र में लाइफबोट भी नहीं उतार पा रहे थे.
यह भी पढ़ें: मुझे चालाकी नहीं आती, सही कपड़े पहनने...अडानी को नाको चने चबवाने वाले हिंडनबर्ग के फाउंडर का बड़ा फैसला
जहाज पर हमला करने आ रहे थे लोग
कुछ समय बाद शिप के वॉचटॉवर से एक टीम मेंबर ने देखा कि कुछ लोग टापू से उनकी ओर आ रहे हैं. छोटे कद के इन तगड़ों आदमियों ने कपड़े नहीं पहने थे. केवल एक बेल्ट जैसी चीज कमर पर बांध रखी थी. उनके हाथ में भाले और धनुष-तीर थे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप 20 जनवरी को लेंगे शपथ पर भयंकर टेंशन में है ये 3 बच्चों की मां; वजह है खास
यह देखते ही कैप्टन की हालत खराब हो गई. उसने तुरंत हांगकांग स्थित रीजेंट शिपिंग कंपनी में फोन किया और कहा कि जल्दी हेलीकाप्टर भेजकर हथियार गिराइए. नजदीकी टापू से लोगों का एक समूह हम पर हमला करने आ रहा है. यह सुनते ही ऑफिस में हंगामा मच गया. सरकार तक मामला पहुंच गया. प्रेस तक बात पहुंच गई और अखबार में छपा कि इस द्वीप के लोग आदमखोर हैं. वे लोगों को मारकर खा जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्म होने की तारीख, निवासियों को...
भारतीय नेवी ने बचाई चीनी जहाज के क्रू की जान
वहां शिप पर हालत खराब थी, वे पाइप-डंडे आदि से खुद की रक्षा करने की तैयारी कर रहे थे. उधर टापू के आदिवासी तीरों की बौछार कर रहे थे लेकिन तेज हवा के कारण वे शिप तक नहीं पहुंच पा रहे थे. वहीं जहाज की ऊंचाई के कारण वे उस पर चढ़ भी नहीं पा रहे थे.
फिर कुछ समय बाद भारतीय नेवी का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए पहुंचा और उसने जहाज पर तैनात सभी लोगों को रस्सी के सहारे वहां से निकाला. दरअसल, जिस टापू के पास ये जहाज खड़ा था, वो अंडमान द्वीप समूह का नॉर्थ सेंटिनल द्वीप था जिस पर रहने वाले लोगों को सेंटिनल आदिवासी कहा जाता है.
इस द्वीप पर जाने की पाबंदी
यह द्वीप भारत का वो इलाका है जिसका हजारों सालों से सभ्यता से पाला नहीं पड़ा है. ना तो वहां कोई जा सकता है, ना उनसे मिल सकता है. वे लोग आज भी आग जलाना नहीं जानते हैं. बल्कि बिजली गिरने पर चिंगारी को संभालकर रखते हैं. वे शिकार करते हैं और अपना भोजन इकट्ठा करते हैं, उन्हें खेती करना नहीं आती है. भारत सरकार की ओर से यहां जाने पर सख्त पाबंदी है.