सुपरपावर देश, मगर शादी से भाग रहे लोग, सरकार भी दुखी; स्कूलों में चल रहीं लव क्लासेज
Advertisement
trendingNow12640076

सुपरपावर देश, मगर शादी से भाग रहे लोग, सरकार भी दुखी; स्कूलों में चल रहीं लव क्लासेज

चीन, जापान, कोरिया समेत दुनियाभर के कई देश कम आबादी और लो फर्टिलिटी रेट की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं कई देशों में तो शादी पर भी गिरावट देखी जा रही है. ताजा मामला चीन का है. यहां की सरकार जनता के शादी न करने से परेशान है.

सुपरपावर देश, मगर शादी से भाग रहे लोग, सरकार भी दुखी; स्कूलों में चल रहीं लव क्लासेज

Marriages Dropped In China: चीन, जापान, कोरिया समेत दुनियाभर के कई देश कम आबादी और लो फर्टिलिटी रेट की समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं कई देशों में तो शादी पर भी गिरावट देखी जा रही है. ताजा मामला चीन का है. यहां की सरकार जनता के शादी न करने से परेशान है. चीन में शादी के प्रति लोगों का झुकाव काफी हो गया है. यहां पिछले साल के मुकाबले भारी मात्रा में शादी में गिरावट देखी गई है. इससे देश के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- खंडहर गाजा खरीदना चाहते हैं ट्रंप, लेकिन बिकेगा कितने का? फिर से संवारने में कितना आएगा खर्चा

बच्चे पालने में आ रही आफत 
चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक यहां पिछले साल 6.1 मिलियन कपल ने अपनी शादी रजिस्टर की थी, जो उससे पिछले साल 7.68 मिलियन के आंकड़े के मुकाबले काफी कम है. चीन में शादी के प्रति झुकाव खत्म होने का जिम्मेदार देश में बच्चों को पालने और पढ़ाई-लिखाई का खर्चे बढ़ने को बताया गया है.  इसके अलावा चीन में अव्यवस्थित हो रही अर्थव्यवस्था के कारण भी लोगों को नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है. वहीं जिनके पास नौकरी है वे अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. 

बूढ़ी हो रही आबादी 
चीन दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यहां की जनसंख्या 1.4 बिलियन है, जो जल्दी-जल्दी बूढ़ी होती जा रही है. चीन में सला 198-2015 के बीच वन चाइल्ड पॉलिसी के कारण बर्थ रेट गिर गया था. वहीं अब अमेरिका की आबादी जितने 300 मिलियन चिनी रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में चीन में शादी और प्यार को बढ़ावा देने के लिए वहां स्कूल-कॉलेजों में लव एजुकेशन का सब्जेक्ट लाया गया, जिससे कि लोगों में शादी, प्यार, फैमिली और फर्टिलिटी को लेकर सकारात्मकता आए. 

ये भी पढ़ें- बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब कौन संभालेगा सुलगते मणिपुर की कमान? रेस में चल रहे ये नाम

सरकार ने दिया आदेश 
पिछले साल नवंबर में चीनी कैबिनेट ने स्थानीय सरकारों से जनसंख्या को ठीक करने के लिए संसाधनों को निर्देशित करने और सही उम्र में शादी और बच्चे पैदा करने वाले लोगों के प्रति सम्मान फैलाने के लिए कहा. चीन में लगातार 3 सालों से आबादी कम हो रही है. वहीं पिछले साल 2.6 कपल ने तलाक लिया, जो साल 2023 के मुकाबले 1.1 प्रतिशत अधिक था. 

TAGS

Trending news