बुजुर्ग पिता की तन्हाई देख पसीजा बच्चों का दिल, 32 साल की लड़की से शादी करवाकर बनाया 'मां'
Advertisement
trendingNow12632453

बुजुर्ग पिता की तन्हाई देख पसीजा बच्चों का दिल, 32 साल की लड़की से शादी करवाकर बनाया 'मां'

Pakistan Oldman Wedding: कहते हैं कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है, दिल जवान होना चाहिए. इसकी ताजा मिसाल पाकिस्तान के सरगोधा से सामने आई है, जहां एक 80 साल के बुजुर्ग की शादी 32 साल की लड़की से करवाई है. ये शादी खुद बुजुर्ग के बच्चों ने करवाई है. बताया जा रहा है कि बच्चे अपने पिता का अकेलापन दूर करना चाहते थे. 

बुजुर्ग पिता की तन्हाई देख पसीजा बच्चों का दिल, 32 साल की लड़की से शादी करवाकर बनाया 'मां'

80 year old man married 32 year old girl: पाकिस्तान से शादियों की बेहद दिलचस्प खबरें आती हैं. पिछले दिनों 6 सगे भाइयों ने एक साथ अन्य परिवार की 6 सगी बहनों से शादी रचाकर खास संदेश दिया था. इसके बाद अमेरिका से एक 34 वर्षीय महिला 19 साल के पाकिस्तानी लड़के के प्रेम में अपना देश छोड़कर कराची आ गई. इस सबसे भी दिलचस्प खबर यह है कि हाल ही में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की शादी 32 साल की महिला से करवाई गई है. इस शादी में बुजुर्ग के 80 बेटे-बेटियां, पोते-पोतियां व नातियों ने भी शिरकत की है. 

पिता का अकेला पन नहीं देख पाए बेटे

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह शादी पाकिस्तानी पंजाब के सरगोधा में हुई है और खुद 80 वर्षीय बुजुर्ग के बच्चों ने यह शादी करवाई है. जानकारी के मुताबिक सरगोधा के मुहम्मदी कॉलोनी में रहने वाले चाचा बशीर की शादी बड़े ही धूम-धाम के साथ 32 वर्षीय महिला के साथ करवाई गई है. बताया जा रहा है कि यह शादी खुद उनके बच्चों ने इसलिए करवाई है क्योंकि वो अपने पिता का अकेलापन नहीं देख पा रहे थे.

देखिए वीडियो:

80 पोते-पोतियां भी शामिल

बच्चों ने खुद बताया कि उनके पिता की शादी में मेहंदी समारोह समेत सभी रस्में बड़े ही धूम-धाम की अदा की गई हैं. इस शादी की समारोह में 80 वर्षीय दूल्हे के 80 बेटे, बेटियां, पोते, पड़पोते और पड़पोते-परपोतियों ने ढोल की थाप पर खुशी से भांगड़ा डांस भी किया. शादी को लेकर बच्चों का कहना है कि वे अपने पिता का अकेलापन दूर होते देख कर खुश हैं. इस बीच 80 वर्षीय चाचा बशीर भी 32 वर्षीय महिला को अपनी दुल्हन के रूप में घर लाने से बहुत खुश हैं.

इससे पहले एक और दिलचस्प शादी में पाकिस्तान में हुई थी. जिसमें एक ही परिवार के 6 सगे भाइयों ने दूसरे परिवार की 6 सगी बहनों एक साथ निकाह किया था. शादी की यह रस्म बेहद सादगी के के साथ अदा की गई थी और सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए थे. इन 6 भाइयों का कहना है कि हम समाज को यह मैसेज देना चाहते हैं कि शादियों में फिजूल खर्ची को बंद करना चाहिए.

Trending news