चुनाव वगैरह छोड़िए! महादेव के 'शस्त्र' से कांप उठे 24 करोड़ पाकिस्तानी, पिनाक पर सबसे बड़ी डील, 10 हज़ार करोड़ का MoU डन
Advertisement
trendingNow12636715

चुनाव वगैरह छोड़िए! महादेव के 'शस्त्र' से कांप उठे 24 करोड़ पाकिस्तानी, पिनाक पर सबसे बड़ी डील, 10 हज़ार करोड़ का MoU डन

हिन्दुस्तानी फायर पावर का जलवा दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसे आर्मेनिया खरीद चुका है. फ्रांस, खरीदने की इच्छा जता चुका है उसी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाक की ताकत अब और बढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.

चुनाव वगैरह छोड़िए! महादेव के 'शस्त्र' से कांप उठे 24 करोड़ पाकिस्तानी, पिनाक पर सबसे बड़ी डील, 10 हज़ार करोड़ का MoU डन

हिन्दुस्तानी फायर पावर का जलवा दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसे आर्मेनिया खरीद चुका है. फ्रांस, खरीदने की इच्छा जता चुका है उसी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाक की ताकत अब और बढ़ाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. जी हां MLRS पिनाक पर सबसे बड़ी डील सील हो गई है, वहीं 10 हज़ार करोड़ के MoU पर दस्तख्त हो चुके हैं.

भारतीय सेना की ताकत को आसमान की बुलंदी तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है. भारत सरकार की सुरक्षा मामलो की कैबिनेट ने स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका के घातक गोला बारूद की खरीद को
पिछले हफ्ते हरी दी थी अब एक हफ्ते बाद ही उसका करार हो गया है.

भारतीय सेना के पिनाक रेजिमेंट के लिए दो अलग अलग तरह के गोला बारूद  की खरीद पर करार हुआ है. ये गोला बारूद है एरिया डिनायल म्यूनिशन यानी ADM टाइप-1 DPICM और दूसरा है हाई एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैग्मेंटेड यानी HEPF. 10,147 करोड़ रुपये के 2 करार 2 अलग अलग कंपनियों से किए गए हैं.

DPICM का मतलब है ड्युअल पर्पज इंप्रूवाइजड कनवेशनल म्यूनेशन जैसा कि  नाम से साफ हो रहा है कि एक साथ दो काम के लिए इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक है. ये एंटी टैंक और एंटी पर्सनल दोनों तरीके से काम कर सकता है.
पिनाका मेक इन इंडिया वेपन का शानदार नमूना है जिसकी गूंज पाकिस्तान से चीन तक है. भारत अब अपने रक्षा उपकरणों का प्रोडक्शन देश में ही करने पर जोर दे रहा है जिससे विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम हो रही है. पिनाका को लेकर MoU पर दस्तख्त से सेना को तो मजबूती मिलेगी ही बल्कि रक्षा उत्पादन में देश नया मुकाम हासिल करेगा.

पिनाक 44 सेकंड के भीतर 12 रॉकेटों की एक खेप लॉन्च कर सकता है यानी एक बार में 12 रॉकेट दाग सकता है. पिनाक सिस्टम 75  किलोमीटर की रेंज तक दुश्मनों को मार सकता है. आर्मेनिया ने इस सिस्टम के लिए साल 2024 में ऑर्डर दिया था. कुछ और देशों ने जिसमें फ्रांस शामिल है इसे खरीदने में रुचि दिखाई है.

Trending news