Kurram Terrorist Attack: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में दो एक अफसर समेत दो की मौत हो गई. यह जनवरी से अब तक कुर्रम जिले में राहत सामग्री ले जा रहे काफिले पर आतंकियों का तीसरा हमला है.
Trending Photos
Kurram Terrorist Attack: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. आतंकवादियों ने राहत सामग्री ले जा रहे ट्रकों के काफिले पर हमला कर दिया. इस हमले में एक ट्रक ड्राइवर और एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलकों के पाराचिनार के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
अस्पताल के डॉक्टर क़ैसर अब्बास ने कहा, 'हमले में एक ट्रक ड्राइवर और काफिले का नेतृत्व कर रहे सुरक्षा अधिकारियों में से एक की मौत हो गई, जबकि 15 लोगों का इलाज जारी है.'
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला तब हुआ जब ट्रक पराचिनार शहर की तरफ जा रहे थे. इन ट्रकों में वहां फंसे हजारों लोगों के लिए खाना, दवा और अन्य आवश्यक सामान थे. इतना ही नहीं, हमलावरों ने कुछ ट्रकों को लूटने के बाद आग के हवाले कर दिया.
शिया-सुन्नी हिंसा में 130 लोगों की मौत
यह जनवरी से अब तक कुर्रम जिले में राहत सामग्री ले जा रहे काफिले पर तीसरा हमला था. वहीं, इस क्षेत्र में शिया और सुन्नी समुदायों के बीच हिंसा में हाल के महीनों में 130 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. जबकि इसी दरमियान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर भी हमले तेज कर दिए हैं. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने उत्तर और दक्षिण वज़ीरिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कई अभियान चलाए हैं.
मुठभेड़ में TTP के 15 आतंकवादी ढेर
शनिवार को डेरा इस्माइल खान और उत्तर वज़ीरिस्तान में हुई मुठभेड़ में चार सैनिक और 15 आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, मारे गए आतंकवादी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के थे, जो अफगान तालिबान के सहयोगी माने जाते हैं. अफगान तालिबान के 2022 में सत्ता में आने के बाद से TTP के हमले बढ़ गए हैं।.