100 indian rupees value in Pakistan: दुनियाभर के देशों का करेंसी की वैल्यू अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है. क्या आप जानते हैं कि भारत के 100 रुपये पाकिस्तान में जाकर कितने हो जाते हैं? आइए जानते हैं.
Trending Photos
100 indian rupees value in Pakistan: दुनियाभर के देशों की करेंसी वैल्यू अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है. किसी देश में पैसे की वैल्यू ज्यादा होती है तो किसी देश में बहुत कम. मसलन कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान की करेंसी अमेरिकी डॉलर की तुलना में काफी कमजोर है.
इस वक्त पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू 1 अमेरिकी डॉलर के बराबर 278 पाकिस्तानी रुपये हैं. ऐसे में, सवाल उठता है कि भारत का 100 रुपया पाकिस्तान कितना हो जाएगा? लेकिन ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि कैसे डॉलर के मुकाबले अन्य देशों की करेंसी के दाम तय होते हैं.
कैसे तय होते हैं डॉलर के मुकाबले करेंसी के दाम?
हर देश के पास अपना रिजर्व फॉरेन करेंसी होता है, जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेशनल लेन-देन के लिए करता है. यह फॉरेन रिजर्व समय-समय पर घटता और बढ़ता रहता है, जिससे उस देश की मुद्रा (करेंसी) की कीमत पर भी असर पड़ता है.
उदाहरण के लिए, अगर अमेरिका के फॉरेन रिजर्व में भारतीय रुपये और भारत के फॉरेन रिजर्व में अमेरिकी डॉलर की मात्रा बराबर हो, तो रुपये की कीमत स्थिर रहेगी. हालांकि,ऐसा आमतौर पर नहीं होता है, क्योंकि अलग-अलग आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक कारणों से फॉरेन रिजर्व में उतार-चढ़ाव बना रहता है.
करेंसी की कीमत को संतुलित बनाए रखना किसी भी देश के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक नीति का हिस्सा होता है. यदि फॉरेन रिजर्व में गिरावट आती है, तो सरकार को मुद्रा की स्थिरता बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने पड़ते हैं. इसके लिए विभिन्न नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं, जैसे कि ब्याज दरों में बदलाव, विदेशी निवेश को आकर्षित करना और आयात-निर्यात के नियमों में सुधार.
पाकिस्तान में रुपये की वैल्यू
अगर पाकिस्तान में मौजूदा वक्त में भारतीय रूपये की कीमत की बात की जाए तो वहां भारत का 1 रूपया 3.18 ( Pakistani Rupee ) के बराबर है. यानी भारत के 100 रूपये के बदले में पाकिस्तान में 317.99 रूपये मिल जाएगा. हालांकि, भारतीय रूपये वियतनाम में सबसे ज्यादा है. यहां अभी एक रुपया 288.30 वियतनामी डोंग के बराबर है. अगर आपके पास 100 रुपए हैं तो यह वियतनामी डोंग के 28,830.39 के बराबर है.