तेल छोड़ो...अब इस चीज के दम पर सऊदी अरब करेगा दुनिया पर राज, अमीरी में तोड़ेगा अपने ही रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12600674

तेल छोड़ो...अब इस चीज के दम पर सऊदी अरब करेगा दुनिया पर राज, अमीरी में तोड़ेगा अपने ही रिकॉर्ड

Saudi Arabia Uranium: तेल की दम पर पहले ही सऊदी अरब कई ऐसे काम कर चुका है, जो कई देशों के लिए सपने की तरह है. वहीं अमीरी के लिए मशहूर सऊदी के हाथ अब एक और महाखजाना लग गया है, जिसका उपयोग वो अपनी दौलत बढ़ाने के लिए करने जा रहा है. 

तेल छोड़ो...अब इस चीज के दम पर सऊदी अरब करेगा दुनिया पर राज, अमीरी में तोड़ेगा अपने ही रिकॉर्ड

Saudi Arabia Natural Resources: शान-शौकत से भरपूर अमीरी की जिंदगी के लिए सऊदी अरब अब और रईस होने जा रहा है. पहले ही सऊदी तेल के भंडार की दम पर दुनिया पर राज कर रहा है. वहीं अब वह अपने एक नए खजाने को कमाई के लिए खोलने जा रहा है. सऊदी अरब ने तेल के बाद अब यूरेनियम को समृद्ध करने और बेचने का ऐलान किया है. यह पहले से ही अमीर सऊदी अरब के लिए मास्टर स्ट्रोक की तरह है.

यह भी पढ़ें: थाईलैंड के अब ऐसे दिन आ गए! टूरिज्म बढ़ाने के लिए अब खुलेआम होगा ये 'काम'

पूरी दुनिया को चाहिए यूरेनियम

चूंकि अब यूरेनियम का इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा स्टेशनों में ईंधन के रूप में बड़े पैमाने पर हो रहा है, इसलिए पूरी दुनिया में यूरेनियम की मांग है. लेकिन यह बहुत दुर्लभ पदार्थ है और प्राकृतिक संसाधन के तौर पर ही उपलब्‍ध है.

यह भी पढ़ें: इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

सऊदी अरब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जानते हैं कि पेट्रोलियम पदार्थ एक दिन समाप्त हो जाएंगे. ऐसे में वे कमाई के अगले बड़े जरिए के तौर पर अपने यूरेनियम के खजाने को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बेचने के लिए लाने जा रहे हैं. साथ ही इसके जरिए सऊदी अरब अपने भविष्‍य के लिए पेट्रोलियम पर अपनी निर्भरता भी कम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी लो, घर जाकर बच्‍चे पैदा करो...90 घंटे काम की बहस के बीच सरकार की नई योजना  

प्रिंस सलमान बोले- येलोकेक बनाएंगे

सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने धाहरन में एक सम्मेलन में कहा, "हम इसे समृद्ध करेंगे और बेचेंगे और 'येलोकेक' बनाएंगे." उन्होंने परमाणु रिएक्टरों के लिए यूरेनियम ईंधन तैयार करने के लिए उपयोग किए जाने वाले खनिज के पाउडर सांद्रण का जिक्र किया. इससे सऊदी अरब को ना केवल मोटा पैसा मिलेगा बल्कि पेट्रोलियम के भंडार खत्‍म होने पर भी देश की आय या अर्थव्‍यवस्‍था पर असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: आज तक शहीद नहीं हुआ इस देश का एक भी सैनिक, पूरी दुनिया करती है सम्‍मान, कोई नहीं करता हमला
 
सऊदी अरब के ऐलान से दुनिया हैरान

खाड़ी देशों में केवल सऊदी अरब के पास ही न्यूक्लियर प्लांट है. उसका न्‍यूक्लियर प्रोग्राम शुरुआती स्‍टेज में ही है लेकिन परमाणु हथियारों के लिए सऊदी की महत्‍वाकांक्षा सभी जानते हैं. ऐसे में सऊदी अरब की कोशिश यूरेनियम संवर्धन कर अपने परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करने की है, इसकी आशंका है.

हालांकि रियाद ने सफाई देते हुए कहा है कि वह अपने ऊर्जा मिश्रण में विविधता लाने के लिए परमाणु ऊर्जा का उपयोग करना चाहता है.  यह स्पष्ट नहीं है कि सऊदी परमाणु महत्वाकांक्षाएं कहां समाप्त होंगी, क्योंकि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2018 में कहा था कि अगर क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान परमाणु हथियार विकसित करता है तो उनका देश भी परमाणु हथियार बनाएगा.

 

Trending news