Israel-Hamas Ceasefire: सीजफायर लागू होने के बावजूद इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई को लेकर हमास और इसराइल आमने-सामने है. जब दूसरी बार कैदियों की अदला बदला हुई तो लगा कि घटनाक्रम सीजफायर समझौते की शर्तों के मुताबिक ही घट रहा है, लेकिन अचानक इजरायल की एक घोषणा ने सबकुछ बदल दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
Trending Photos
Gaza Ceasefire: हमास के साथ सीजफायर समझौता होने के बाद भी इजरायल ने हजारों बेघर फिलिस्तीनियों के अपने घर लौटने से रोक दिया है. शनिवार रात से बढ़ी तादा में गाजावासी सड़कों पर उतर आए हैं और गाजा जाने का इंतजार कर रहे हैं. घर जाने की कोशिश में कर रहे एक फिलिस्तीनी युवक इजरायली बलों ने गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में, सवाल उठता है कि सीजफायर लागू होने के बावजूद IDF ने ऐसा क्यों किया?
दरअसल, यह ताजा विवाद इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई को लेकर पैदा हुआ. शनिवार को जब दूसरी बार कैदियों की अदला बदला हुई तो लगा कि घटनाक्रम सीजफायर समझौते की शर्तों के मुताबिक ही घट रहा है, लेकिन अचानक इजरायल की एक घोषणा ने सबकुछ बदल दिया.
हमास ने शनिवार को चार इजरायली महिला सैनिकों को रिहा किया, इसके बदले में इजरायल ने 200 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया. इसके बाद इजरायल ने ऐलान किया कि वह गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में तब तक एंट्री नहीं करने देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती.
हमास का दावा
मीडिया रिपोर्ट के मतुाबिक, येहुद को शनिवार की रिहाई लिस्ट में शामिल किया जाना था. यह अभी भी साफ नहीं है कि उसका नाम क्यों छोड़ दिया गया. वहीं, हमास ने दावा किया कि येहूद जीवित है और उसे अगले शनिवार को रिहा किया जाएगा.
इजरायल का यह है आरोप
इजरायल के मुताबिक, हमास ने सभी जीवित नागरिक महिला बंदियों से पहले महिला बंधक सैनिकों को रिहा करके समझौते का उल्लंघन किया है. 29 साल के येहुद को उसके प्रेमी एरियल क्यूनियो के साथ 7 अक्टूबर, 2023 को हमास हमले के दौरान किबुत्ज नीर ओज स्थित घर से बंधक बना लिया था. उसके भाई, डोलेव येहुद की भी हत्या कर दी गई थी, हालांकि लंबे वक्त तक यह माना जाता रहा कि उसे भी बंधक बनाया गया है लेकिन बाद में डोलेव के अवशेषों की पहचान हो गई.
हमास ने क्या कहा?
इजरायली मीडिया के मुताबिक हमास ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने मध्यस्थों को सूचित किया है कि इजरायली नागरिक बंधक अर्बेल येहुद जीवित है. फिलिस्तीनी ग्रुप ने उसकी रिहाई के लिए सभी जरूरी गारंटी दी है.' हमास ने कहा कि वह मध्यस्थों के साथ इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में लौटने की इजाजत देने से इनकार करने पर चर्चा कर रहा है. फिलिस्तीनी ग्रुप के मुताबिक इजरायल की कार्रवाई 'युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है.'
मध्यस्थ कतर और मिस्र के मध्यस्थ सैकड़ों हजारों फिलिस्तीनियों को उत्तर की ओर वापस लौटने की इजाजत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. गाजा सीजफायर समझौते के तहत फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में वापस जाने की इजाजत दी जानी थी. जंग की शुरुआत में उनमें से 1 मिलियन से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे.
दोनों के बीच क्या हैं शर्तें ?
19 जनवरी को सीजफायर लागू होने के बाद से दो बार कैदियों की अदला-बदली हो चुकी है. पहले आदान-प्रदान में तीन महिला इजरायली बंधकों और 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था. समझौते की शर्तों के तहत, इजरायल ने सीजफायर के पहले फेज के दौरान गाजा में बंद हर इजरायली सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने और किसी भी अन्य महिला बंदी के बदले 30 कैदियों को रिहा करने पर सहमति जाहिर की है. ( आईएनएस इनपुट के साथ )