Congo News: कांगो में विद्रोहियों के चंगुल से बचने के लिए सैकड़ों महिला कैदी कोशिश कर रही थीं. लेकिन वे इसमें बाकी कैदियों की तरह सफल नहीं हो सकीं. दहशतगर्दों ने उन सैकड़ों महिला कैदियों के साथ पहले रेप किया और उसके बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया.
Trending Photos
Congo News: अफ्रीकी देश कांगो से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां विद्रोहियों ने महिला कैदियों के साथ इस कदर अत्याचार किए, जिसे सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी. दरअसल, पिछले सप्ताह रवांडा समर्थित विद्रोही समूहों ने कांगो शहर पर कब्जा कर लिया था. इसी दौरान दहशतगर्दों ने जुल्म की इंतेहा को पार करते हुए गोमा की मुन्ज़ेंज़े जेल में कैद सैकड़ों महिला कैदियों का रेप करने के बाद जिंदा जला दिया.
कांगो में अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले एक समूह OHCHR ने इस दरिंदगी की इस दास्तां को बयां किया. रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों ने पिछले हफ्ते कांगो सबसे समृद्ध हिस्सों में से एक गोमा पर कब्जा कर लिया. इससे पहले 1996-1997 और 1998-2003 में हुए जंग में गोमा के लाखों लोग मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (OHCHR) ने बताया कि, इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर मर्डर, रिफ्यूजी कैंप पर बमबारी, गैंप रेप और अन्य यौन हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं.
मुंजेन्जे जेल में बंद महिलाओं कैदियों के साथ ये दर्दनाक घटना उस वक्त पेश आया जब जेल से बड़े पैमाने पर कैदी भागने में सफल रहे. लेकिन, ये महिला कैदी जेल के अलग सेल में कैद होने की वजह से नहीं भाग सकीं. संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के डिप्टी चीफ विवियन वान डे पेरे के मुताबिक, करीब 4,000 पुरुष कैदी जेल से भागने में सफल रहे. लेकिन महिला कैदियों को एक अलग सेल में बंद कर दिया गया और उनके साथ गैंप रेप किया गया. इसके बाद महिलाओं के वार्ड में आग लगा दी गई, जिससे वे सभी जिंदा जल गईं. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक जेल के अंदर जाकर इस घटना की पुष्टि नहीं कर सके, क्योंकि रवांडा-समर्थित एम23 विद्रोहियों ने इन पर पाबंदियां लगा दी हैं.
दूसरी तरफ, संघर्ष में मारे गए हजारों लोगों के शव मु्र्दाघरों, पब्लिक प्लेस में पड़े हुए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, गोमा में करीब 2,000 शव अब भी नहीं दफनाए गए हैं.
UNHRC ने बुलाई विशेष बैठक
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) ने गोमा में बढ़ते हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर 7 फरवरी को जिनेवा में एक स्पेशल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग के लिए कांगो सरकार ने अनुरोध किया था.
कांगो में हिंसा क्यों हो रही है?
कांगो का यह क्षेत्र खनिज से भरपूर है. इसलिए इस इलाके पर कंट्रोल को लेकर कई विद्रोही गुट संघर्ष कर रहे हैं. उन्हीं में से एक एम23 विद्रोही समूह है. इस समूह को रवांडा सरकार पर समर्थन करने का आरोप है.