Hezbollah Targets Israel: हिजबुल्लाह ने कर दी इजरायल पर बमों की बौछार, मिलिट्री बेस को बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow12379768

Hezbollah Targets Israel: हिजबुल्लाह ने कर दी इजरायल पर बमों की बौछार, मिलिट्री बेस को बनाया निशाना

Israel-Hezbollah Tensions:  इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया कि रविवार को दक्षिणी लेबनान के तैबेह में ड्रोन हमले में हिज्बुल्लाह के कई कार्यकर्ता मारे गए.

Hezbollah Targets Israel:  हिजबुल्लाह ने कर दी इजरायल पर बमों की बौछार, मिलिट्री बेस को बनाया निशाना

मध्य पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है. हिजबुल्लाह ने रविवार रात को उत्तरी इजराइल पर लगभग 30 गोले दागे गए. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक सेना का कहना है कि इनमें से कई खुले इलाकों में गिरे और कोई हताहत नहीं हुआ है. साथ ही इजरायली सेना ने यह भी कहा कि वह उस इलाके पर हमला कर रही है जहां से रॉकेट दागे गए थे. बता दें रविवार को आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह से संबद्ध अल मायादीन साइट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने इस बमबारी की जिम्मेदारी ली है. ईरान समर्थित ग्रुप ने दावा किया है कि उसका टारगेट एक मिलिट्री बेस था.

इजरायल का हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला
इससे पहले इजरायली रक्षा बलों ने दावा किया कि रविवार को दक्षिणी लेबनान के तैबेह में ड्रोन हमले में हिज्बुल्लाह के कई कार्यकर्ता मारे गए. लेबनानी मीडिया ने बताया कि मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर किए गए हमले में दो लोगों की मौत हो गई.

आईडीएफ ने आतंकी सेल पर हमले का फुटेज जारी किया. सेना ने यह भी कहा कि पूरे दिन दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर अन्य हवाई हमले किए गए, जिसमें एक हथियार डिपो भी शामिल है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने रविवार को अपने तीन फाइटर्स की मौत की घोषणा की, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी.

बताया जा रहा है कि आईडीएफ की एक एयर स्ट्राइक में तीन सीरियाई मारे गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह भी कहा कि दक्षिणी गांव बेत लिफ़ पर 'कई दिन पहले' हुए इजरायली हमले में घायल हुए एक लेबनानी नागरिक की मौत हो गई. इसके अलावा, पूर्वी सीरिया में ड्रोन हमले में पांच ईरान समर्थक लड़ाके कथित तौर पर मारे गए.

अमेरिका ने दिए पनडुब्बी के तैनाती के आदेश
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच मध्य पूर्व में एक निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी की तैनाती का आदेश दिया है, पेंटागन ने कहा है कि उन्होंने पनडुब्बी की गतिविधियों की घोषणा करने का दुर्लभ कदम उठाया है. रक्षा विभाग ने रविवार को कहा कि अमेरिकी नौसेना ने यूएसएस अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप को क्षेत्र में और अधिक तेजी से पहुंचने के लिए कहा है.

एशिया प्रशांत क्षेत्र में मौजूद लिंकन को पहले ही इस क्षेत्र में यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमानवाहक स्ट्राइक ग्रुप की जगह लेने का आदेश दिया जा चुका है, जो मध्य पूर्व से स्वदेश की ओर बढ़ना शुरू करने वाला है. पिछले सप्ताह ऑस्टिन ने कहा था कि लिंकन इस महीने के अंत तक सेंट्रल कमांड क्षेत्र में पहुंच जाएगा. रविवार तक यह स्पष्ट नहीं था कि उनके नवीनतम आदेश का क्या मतलब है, या लिंकन कितनी जल्दी मध्य पूर्व की ओर बढ़ेगा.  पर F-35 लड़ाकू जेट हैं, साथ ही F/A-18 लड़ाकू विमान भी हैं जो वाहक पर हैं.

बता दें इजरायल ने कुछ दिनों पहले एक हमले में हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुकर की हत्या कर दी थी जिसके हिजबुल्लाह और यहूदी राष्ट्र में तनाव चरम पर पहुंच गया. शुकर की हत्या के कुछ ही घंटों बाद तेहरान में हमास की राजनीतिक विंग के नेता इस्माइल हनिया की हत्या हो गई. ईरान, उसके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी ग्रुप हमास ने इन हत्याओं के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है.

इजरायल ने शुकर की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन आधिकारिक तौर पर हनिया को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. गौरतलब है कि ईरान और हिजबुल्लाह और हमास दोनों का समर्थन करता है.

File Photo courtesy- Reuters

Trending news