Anil Deshmukh Health Update: अनिल देशमुख काटोल में अंतिम सभा खत्म करके नागपुर लौट रहे थे. तभी उनके काफीले पर किसी ने पत्थर फेंक दिया, जो कि अनिल देशमुख के सिर पर लगा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत ठीक है.
Trending Photos
Attack on Anil Deshmukh: महाराष्ट्र में चुनावी प्रचार का शोर सोमवार को थम गया. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर कल (20 नवंबर) वोटिंग होनी है. उससे पहले राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के काफिले पर हमला हो गया, लेकिन ये सब कैसे हुआ? अंधेरी रात और चारों तरफ अफरा तफरी मची है. सबकी समझ से बाहर है कि ये क्या हो गया और कैसे हो गया. लोग हंगामा मचा रहे हैं. मौके पर ही एक कार खड़ी है और अंदर सबकुछ बिखरा-बिखरा पड़ा है. यह कार थी महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की, जिसपर हमला बोला गया.
माथे से टपक रहा खून.. सफेद अंगोछे की पट्टी
इस हमले में अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) बुरी तरह से जख्मी हो गए. अनिल देशमुख लहुलुहान हो गए और उनके माथे से खून टपक रहा था. खून का बहाव रुके इसके लिए देशमुख ने अपने सफेद अगोछे से जोर की पट्टी बांध रखी थी. इसके साथ ही उनकी जुबां से हमलावरों का नाम भी फूट रहा था और वो बीजेपी पर आरोप लगा रहे थे. अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख को इस बार के चुनाव में शरद पवार ने काटोल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. इन्ही की सभा से अनिल देशमुख लौट रहे थे और ये घटना घटी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर ही है.
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | NCP-SCP leader Anil Deshmukh's car was attacked on Katol-Jalalkheda Road leaving the NCP-SCP leader injured, his son and the party's candidate from the Katol seat, Salil says, "...People who were with Anil Deshmukh filed a complaint. Thousands of… pic.twitter.com/1q4abJNyTE
— ANI (@ANI) November 18, 2024
अब कैसी है अनिल देशमुख की हालत?
नेता अनिल देशमुख को मंगलवार को नागपुर के एलेक्सिस (मैक्स) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत ठीक है. पुलिस उपायुक्त (DCP) राहुल मदने ने कहा, 'अनिल देशमुख को इलाज के लिए एलेक्सिस (मैक्स) अस्पताल लाया गया है. उनका यहां इलाज चल रहा है. संयुक्त सीपी और एसपी भी यहां मौजूद हैं.'
आखिर अनिल देशमुख पर ये हमला कैसे हुआ?
इस हमले के पीछे अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं. आखिर देशमुख पर ये हमला कैसे हुआ? दरअसल, सोमवार को शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र के चुनावी प्रचार खत्म होने का आखिरी वक्त था. अनिल देशमुख भी काटोल में अंतिम सभा खत्म करके नागपुर लौट रहे थे. वो आगे की सीट पर बैठे थे. उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था. तभी उनके काफीले पर किसी ने पत्थर फेंक दिया, जो कि अनिल देशमुख के सिर पर लगा और वो बुरी तरह से जख्मी हो गए.
#BreakingNews : नागपुर में अनिल देशमुख पर हमला, देशमुख की कार पर हुआ था पथराव, हमले में घायल हुए अनिल#MaharashtraAssemblyElections2024 #AnilDeshmukh #Nagpur #Police | @Nidhijourno @_poojaLive pic.twitter.com/lUKELNmDhf
— Zee News (@ZeeNews) November 19, 2024
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर हमले के बाद उन्हे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है. समर्थकों का ये आक्रोश उस चोट की है, जो अनिल देशमुख पर माथे पर लगी है. ये आक्रोश महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री पर हमले की है. इस बीच एक वीडियो आया है, जो उसी अस्पताल के बाहर कि है जहां जख्मी हालत में अनिल देशमुख का इलाज चल रहा है. अस्पताल के अंदर अनिल देशमुख हैं तो अस्पताल के बाहर आक्रोशित उनके समर्थकों का हुजूम है. वो बार-बार बीजेपी समर्थकों पर हमले का आरोप लगा रहे हैं तो अनिल देशमुख के बेटे भी बीजेपी पर हमलावर हैं.