निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
Advertisement
trendingNow12604960

निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

Lady Godiva: दुनिया में कई महान राजा-रानी हुए हैं. इनमें से कुछ ने अपनी प्रजा के लिए ऐसे बलिदान दिए हैं, जिससे इतिहास में उन्‍हें विशेष महत्‍व दिया गया है. इसमें ब्रिटेन की महारानी लेडी गोडिवा भी एक हैं.

निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...

Lady Godiva Story: ब्रिटेन की महारानी लेडी गोडिवा को इतिहास में महान रानी कहा गया है. इसके पीछे वजह है उनका एक ऐसा बलिदान जिसने उन्‍हें दुनिया के इतिहास में महान बना दिया. इस रानी ने अपनी प्रजा की भलाई के लिए लंदन की सड़कों पर निर्वस्‍त्र होकर घोड़े पर घूमने की शर्त मंजूर की और अपने सम्‍मान को दांव पर लगा दिया. जानिए, इतिहास के पन्‍नों में दर्ज इस महान रानी लेडी गोडिवा की कहानी.

यह भी पढ़ें: खाने को नहीं दाने, पाकिस्तानी घर में चले शेर-चीते पालने! क्‍यों मजबूरी में सरकार ने दी इजाजत?

हटाना चाहती थीं प्रजा का टैक्‍स का बोझ  

करीब 900 साल पहले ब्रिटेन में राजा केन्‍यूट हुए और लेडी गोडिवा उनकी ही पत्‍नी थी. राजा केन्‍यूट जनता से भारी भरकम टैक्‍स ले रहे थे, जिससे प्रजा बहुत परेशान थी. दयालु रानी लेडी गोडिवा से यह देखा नहीं जा रहा था, तो उन्‍होंने अपने पति राजा केन्‍यूट से कहा कि वह प्रजा पर से टैक्‍स का बोझ हटा दें या कम से कम कर दें.

यह भी पढ़ें: अंबानी के घर से ऊंचा है 58 मंजिला ट्रंप टॉवर, क्‍यों व्‍हाइट हाउस छोड़ NY के इस महल में रहेंगी ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया?

राजा ने परखी रानी की दयालुता

राजा भी कम नहीं था, वह जानना चाहता था कि प्रजा के हित में रानी किस हद तक जा सकती हैं इसलिए उसने रानी के सामने एक ऐसी कठिन शर्त रख दी जो किसी भी महिला के लिए मानना बेहद मुश्किल थी. यूं कह सकते हैं कि नामुमकिन ही था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले US में हड़कंप, क्या तलाक ले रहे बराक-मिशेल ओबामा?

रानी से कहा निर्वस्‍त्र होकर सड़कों पर घूमो

राजा केन्‍यूट ने लेडी गोडिवा के सामने शर्त रख दी कि अगर वो लंदन की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर घूमें तो वह प्रजा से टैक्स का बोझ पूरी तरह हटा देंगे. रानी ने शर्त मान ली और कहा कि वह घोड़े पर सवार होकर लंदन की सड़कों पर निर्वस्‍त्र होकर घूमेंगी. इस दौरान शहर के हर घर, इमारत के खिड़की-दरवाजे बंद रहेंगे और कोई बाहर नहीं निकलेगा.

यह भी पढ़ें: वो सबसे खतरनाक समुद्री दुर्घटना, जब तीरों की बौछार झेल रहे चीन के जहाज को भारतीय सुरक्षा बलों ने बचाया था

प्रजा ने किया रानी का सम्‍मान

प्रजा भी अपनी दयालु रानी के इस बलिदान से गदगद थी. लिहाजा सभी घर के अंदर रहे और रानी ने लंदन की सड़कों पर निर्वस्‍त्र होकर घूमने की शर्त पूरी कर दी.

फोड़ दी गई शख्‍स की आंखें

केवल एक व्‍यक्ति ने रानी को निर्वस्त्र देखने की गुस्‍ताखी की जिसकी आंखें फोड़ दी गईं. उसे रानी का सम्‍मान ना करने के लिए यह सजा दी गई. इसके बाद राजा ने वादे के अनुसार प्रजा को टैक्‍स से मुक्ति दे दी और रानी लेडी गोडिवा का नाम दुनिया की महान रानियों में शुमार हो गया. ब्रिटेन में लेडी गोडिवा का नाम बेहद सम्‍मान से लिया जाता है.

 

Trending news