बांग्‍लादेश में भारत के 'दूत', मांगेंगे हिंदुओं पर हमलों का जवाब, हसीना ने भी उगली 'आग'
Advertisement
trendingNow12550578

बांग्‍लादेश में भारत के 'दूत', मांगेंगे हिंदुओं पर हमलों का जवाब, हसीना ने भी उगली 'आग'

India's Foreign Secretary Vikram Misri in Dhaka: हिंदुओं पर हमलों के चलते तनाव के बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ढाका पहुंच गए हैं. बांग्‍लादेश की राजधानी में वे अंतरिम सरकार के मुखिया समेत अपने बांग्‍लादेशी समकक्ष से बात करेंगे.

बांग्‍लादेश में भारत के 'दूत', मांगेंगे हिंदुओं पर हमलों का जवाब, हसीना ने भी उगली 'आग'

Dhaka News: विदेश सचिव विक्रम मिसरी बांग्लादेश पहुंच गए हैं. अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है. अधिकारियों ने बताया कि मिसरी भारतीय वायुसेना के विमान से ढाका पहुंचे. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा भी हवाई अड्डे पर मौजूद रहे. मिसरी की यह यात्रा हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है. इस बीच पूर्व पीएम शेख हसीना ने यूनुस सरकार को फासीवादी बताते हुए जमकर निंदा की और खुली जंग का ऐलान भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: बोरियों में नोट भरकर ले जा रहे लोग, राष्‍ट्रपति के बेडरूम में...Photo में देखें सीरिया के खौफनाक हालात

उठाएंगे हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा

मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक वार्ता के करेंगे. साथ ही बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करेंगे. मिसरी का बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से शिष्टाचार भेंट करने का भी कार्यक्रम है. अपनी इस यात्रा में मिसरी  हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के सामने उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज

हिंदुओं पर हमलों से बिगड़े दोनों देशों के संबंध

अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी. पड़ोसी देश में हुए घटनाक्रम के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में तनाव आ गया. हालिया हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए. पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर नई दिल्ली द्वारा गहरी चिंता जताई गई है.

यह भी पढ़ें: इस देश में कदम रखते ही बन जाएंगे करोड़पति, रहना-खाना-घूमना भी बहुत सस्‍ता

जंग के मूड में हसीना

इधर भारत, बांग्‍लादेश की खबर लेने पहुंच चुका है. उधर शेख हसीना भी खुली जंग के मूड में आ गईं हैं. उन्‍होंने एक वर्चुअल संबोधन में कहा है, 'यह अंधेरा दूर होगा, इस फासीवादी, हत्यारे, षड्यंत्रकारी यूनिस सरकार को बांग्लादेश के लोगों से सबक मिलेगा. वे हमारे देश को नष्ट कर रहे हैं, उन्होंने वहां आतंक मचा रखा है. कृपया सभी एकजुट हों और इस फासीवादी सरकार को हटाएं ताकि बांग्लादेश का भविष्य अच्छा हो सके. अब आप किससे न्याय मांगेंगे? कोई भी आपके घर में घुस सकता है और सब कुछ चुरा सकता है.'

यूनुस आंदोलन के मास्‍टरमांइड

हसीना ने मोहम्‍मद यूनुस पर सीधे हमला करते हुए उन्‍हें उस आंदोलन का मास्‍टरमांइड बताया, जिसके कारण हसीना को देश छोड़ना पड़ा. हसीना ने कहा है, 'बांग्लादेश में उथल-पुथल चल रही है, वहां फासीवादी सरकार है. अब अप्रवासी बांग्लादेशी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आपको याद होगा कि इसी दिसंबर महीने में उन्होंने हमारे बुद्धिजीवियों की हत्या की थी. डॉ. यूनिस ने इस बार यह साजिश रची, उन्होंने खुद कहा कि उन्होंने इस आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. वे इसके मास्टरमाइंड हैं.' हसीना के ये बयान और भारत का सख्‍त रवैया बताता है कि अब बांग्‍लादेश की राजनीति में फिर से उबाल आ सकता है. (इनपुट - एजेंसी)

Trending news