Eid 2023: सऊदी अरब के साथ ईद मनाएगा भारत! जानिए इस बार किस तारीख को पड़ेगा त्योहार
Advertisement
trendingNow11658275

Eid 2023: सऊदी अरब के साथ ईद मनाएगा भारत! जानिए इस बार किस तारीख को पड़ेगा त्योहार

Saudi Arabia: सऊदी अरब और बाकी मिडिल ईस्‍ट देशों में ईद-उल-फितर शनिवार, 22 अप्रैल, 2023 को मनाए जाने की संभावना है. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर के आंकलन के हिसाब से भी भारत और सऊदी अरब में ईद एक साथ मनाई जा सकती है.

Eid 2023: सऊदी अरब के साथ ईद मनाएगा भारत! जानिए इस बार किस तारीख को पड़ेगा त्योहार

Eid UL Fitr: पवित्र त्योहार ईद-उल-फित्र नजदीक आ रहा है. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि में ईद सऊदी के साथ मनाई जा सकती है. 24 मार्च को भारत में पहला रोजा रखा गया था जबकि सऊदी अरब में पहला रोजा 23 को रखा गया था. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर भारत में ईद-उल-फत्र कब है. आइए इस बारे में जानते हैं. वैसे तो ईद रमजान के आखिरी दिन चांद देखकर अगले दिन मनाई जाती है.

दरअसल, ईद का त्योहार चांद पर निर्भर करता है और भारत में चांद का अंदाजा अरब के चांद पर लगाया जाता है. वहां का समय भारत से एक दिन आगे है. इसलिए इस बार 21 या 22 अप्रैल को अरब में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि 21 अप्रैल को चांद नजर आ सकता है. इस बार ऐसी संभावना है कि भारत में ईद उसी दिन मनाए जाए जिस दिन सऊदी अरब में इसका जश्‍न होगा. 

इसका कारण यह है कि मिडिल ईस्‍ट में गुरुवार को चांद नजर आने के आसार कम हैं. ऐसे में भारत और सऊदी अरब में हो सकता है कि एक ही दिन ईद मनाई जाए. सऊदी अरब और बाकी मिडिल ईस्‍ट देशों में ईद-उल-फितर शनिवार, 22 अप्रैल, 2023 को मनाए जाने की संभावना है. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर के आंकलन के हिसाब से भी भारत और सऊदी अरब में ईद एक साथ मनाई जा सकती है.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में चांद की तारीख का ऐलान रमजान से पहले ही हो गया था. पाकिस्तान की चांद कमेटी के मुताबिक रमजान का पहला रोजा 23 मार्च को हो या फिर 24 मार्च को था, लेकिन ईद की तारीख 22 अप्रैल ही होगी. फिलहाल ईद कब मनाई जाएगी यह चांद पर भी निर्भर करेगा लेकिन भारत और सऊदी अरब के एक साथ ईद-उल-फितर मना सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news