Advertisement
trendingPhotos2463429
photoDetails1hindi

ये हैं Bigg Boss 18 की सबसे अमीर कंटेस्टेंट, 2 साल में दी 4 सुपरफ्लॉप, एक्टिंग को मारी लात, खोली खुद की कंपनी, अब हैं 10 करोड़ की मालकिन

Bigg Boss 18 Richest Contestant: 'बिग बॉस' में इस वक्त 18 सदस्य घर के अंदर है. शो में इस बार मुंबई से लेकर अरुणांचल तो वहीं साउथ के भी लोगों नजर आ रहे हैं. आज हम आपको शो की एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं. जो ना केवल एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक वाइफ मां और बिजनेसवूमेन भी हैं. इतना ही नहीं इनकी खुद की करोड़ों की कंपनी भी है. तो चलिए आपको 'बिग बॉस' की इस अमीर कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं.

कौन है ये?

1/6
कौन है ये?

'बिग बॉस' की इस कंटेस्टेंट ने स्टेज पर आते ही सलमान खान से खूब बातें की. इतना ही नहीं एक सांस में शो के होस्ट को ऐसी-ऐसी बातें बताई जिसे सुनकर दबंग खान भी अपनी हंसी रोक नहीं सके. इनका बातचीत का तरीका काफी दिलचस्प है और स्टेज पर अपनी बातों को इतनी मासूमियत से बताया कि पहले ही दिन सभी को अट्रैक्ट कर लिया.

2 साल किया काम

2/6
2 साल किया काम

'बिग बॉस' में आई ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं श्रुतिका अर्जुन हैं. ये चेन्नई की रहने वाली हैं. इन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं.  इन्होंने महज 2 साल ही काम किया और फिर एक्टिंग को अलविदा कह दिया. 

चारों फिल्में फ्लॉप

3/6
चारों फिल्में फ्लॉप

श्रुतिका ने अपने फिल्मी करियर में केवल 4 फिल्में की और चारों ही सुपरफ्लॉप रही. खास बात है कि इस बात को ना केवल उन्होंने सलमान खान को प्राउडली बताया बल्कि घरवालों को भी यही बात बताई.

ये हैं फिल्में

4/6
ये हैं फिल्में

इनकी पहली फिल्म साल 2002 में आई थी. तब वो 16 साल की थीं. इस फिल्म का नाम 'श्री' था. जिसमें उनके अपोजिट सूर्या थे. इसके बाद 'एल्बम', 'नल दमयंती मलाती तिथिकुडे' जैसी फिल्मों में काम किया और साल 2003 में किनारा कर लिया. इसके बाद साल 2022 में 'कुकू विदग कोमाली सीजन 3' में हिस्सा लिया और शो को जीता. ये एक कॉमेडी कुकिंग शो था.

ऐसे की शुरुआत

5/6
ऐसे की शुरुआत

इन सबके अलावा श्रुतिका का खुद एक बिजनेसवूमेन भी हैं. कृतिका ने शादी के बाद बेबी होने पर काम से ब्रेक लिया. ये ब्रेक 6 साल का था. उस वक्त इन्होंने बतौर होममेकर के तौर पर रहीं और अपने बच्चे को पूरा वक्त दिया. लेकिन उसी वक्त उन्होंने अपने बिजनेसवूमेन बनने की शुरुआत की थी. 

10 करोड़ की कंपनी की मालकिन

6/6
10 करोड़ की कंपनी की मालकिन

साल 2018 में श्रुतिका ने 5 लाख का इन्वेस्टमेंट करके 'हैप्पी हर्ब' कंपनी ओपन की. ये प्रोडक्स्ट्स स्किन से रिलेटेड हैं और पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. एक साल के अंदर की कंपनी का रेवेन्यू 10 लाख हो गया और साल 2022 में ये इस कंपनी का रेवेन्यू 10 करोड़ तक पहुंच गया. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़