कैलाश यात्रा की तैयारी कर रहे... पहले जान लें चीन में रुपये का हाल, क्या होगी भारत के ₹100 की कीमत?
Advertisement
trendingNow12648712

कैलाश यात्रा की तैयारी कर रहे... पहले जान लें चीन में रुपये का हाल, क्या होगी भारत के ₹100 की कीमत?

100 indian rupees value in China: चीन और भारत में कैलाश यात्रा को शुरू करने के लिए सहमति बन गई है. अगर आप भारत से चीन की यात्रा कर रहे हैं या वहां कुछ खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको भारतीय रुपये (INR) को चीनी मुद्रा युआन (CNY) में बदलने की जरूरत होगी.

 

कैलाश यात्रा की तैयारी कर रहे... पहले जान लें चीन में रुपये का हाल, क्या होगी भारत के ₹100 की कीमत?

100 indian rupees value in China:  चीन और भारत में आपसी रिश्ते बेहतर हो रहे हैं. दोनों देशों के बीच कैलाश यात्रा को शुरू करने के लिए सहमति बन गई है. ऐसे में कैलाश यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को ये जानना जरूरी है कि भारत का 100 रूपये वहां पर कितने हो जाते हैं?

 चीन की करंसी को युआन कहते हैं. जहां भारतीय करंसी के लिए INR का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं चीनी करंसी के लिए CNY लिखा जाता है. भारत के 1 रूपये वहां जाकर 0.08369 CNY चाइनीज युआन हो जाते हैं. ऐसे में आइए अब जानते हैं वहां 100 रूपये कितने हो जाते हैं? 

100 रुपये भारत के चीन में कितने होते हैं?
अगर आप भारत से चीन की यात्रा कर रहे हैं या वहां कुछ खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको भारतीय रुपये (INR) को चीनी मुद्रा युआन (CNY) में बदलने की जरूरत होगी. मुद्रा विनिमय दर हर दिन बदलती रहती है. सामान्य रूप से, 1 भारतीय रुपया (INR) लगभग 0.087 से 0.090 चीनी युआन (CNY) के बराबर होता है. यानी, भारत के 100 रुपये चीन में लगभग 9 युआन के बराबर होंगे.

विनिमय दर क्यों बदलती रहती है?
मुद्रा की विनिमय दर कई कारणों पर निर्भर करती है, जैसे- अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग और आपूर्ति, भारत और चीन की मौजूदा आर्थिक स्थिति समेत डॉलर की मजबूती और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और चीनी सेंट्रल बैंक की नीतियां शामिल हैं. भारत के 100 रुपये चीन में लगभग 9 युआन के बराबर होते हैं. हालांकि,  विनिमय दर बदल सकती है, क्योंकि चीन में महंगाई थोड़ी ज्यादा है, इसलिए यह रकम ज्यादा काम की नहीं होगी.

ऐसे तय होते हैं डॉलर के मुकाबले करेंसी के दाम
हर देश के पास अपना रिजर्व फॉरेन करेंसी होता है, जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेशनल लेन-देन के लिए करता है. यह फॉरेन रिजर्व वक्त-वक्त पर घटता और बढ़ता रहता है, जिससे उस देश की मुद्रा (करेंसी) की कीमत पर भी असर पड़ता है.

 

Trending news