अब दून से नैनीताल-बागेश्वर जाना होगा आसान, घंटों की दूरी मिनटों में होगी पूरी; घूमने का है प्लान तो तुंरत पैक कर लें बैग
Advertisement
trendingNow12621007

अब दून से नैनीताल-बागेश्वर जाना होगा आसान, घंटों की दूरी मिनटों में होगी पूरी; घूमने का है प्लान तो तुंरत पैक कर लें बैग

देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के बीच जल्दी ही हेलीकॉप्टर सेवा की शुरु होने जा रही है, जिसके बाद इन शहरों के बीच का सफर घंटों की बजाय महज कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकेगा.

अब दून से नैनीताल-बागेश्वर जाना होगा आसान, घंटों की दूरी मिनटों में होगी पूरी; घूमने का है प्लान तो तुंरत पैक कर लें बैग

उत्तराखंड के दिलकश पहाड़, सुरम्य झीलें और देवभूमि की पवित्रता हमेशा से ही सैलानियों को अपनी ओर खींचती रही है. लेकिन, देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर जैसी खूबसूरत जगहों की यात्रा करने वाले पर्यटकों को लंबा और थका देने वाला सफर करना पड़ता था. हालांकि, अब यह यात्रा जल्दी ही आसान, तेज और सुविधाजनक बन जाएगी. देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर के बीच जल्दी ही हेलीकॉप्टर सेवा की शुरु होने जा रही है, जिसके बाद इन शहरों के बीच का सफर घंटों की बजाय महज कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकेगा.

हेलीकॉप्टर की ये सेवा उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) और हैरिटेज कंपनी के सहयोग से शुरू की जा रही है, जो हफ्ते में छह दिन संचालित होगी. बताया जा रहा है कि यह सेवा फरवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर देहरादून से नैनीताल की दूरी करीब 60 मिनट में, जबकि देहरादून से बागेश्वर की दूरी 75 मिनट में पूरी कर लेगा. इसकी शुरुआत से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि यह यात्रा को एक यादगार अनुभव में बदल देगी. इस सेवा का उद्देश्य न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर प्रदान करना भी है. अब आप सुबह देहरादून से नैनीताल के लिए उड़ान भर सकते हैं, झीलों और पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं और उसी दिन वापस लौट सकते हैं.

नैनीताल और बागेश्वर: पर्यटन का स्वर्ग
नैनीताल अपनी नैनी झील और हिमालय की खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर है. यहां का शांत वातावरण, बोटिंग का मजा और मॉल रोड पर घूमने का अनुभव सैलानियों को खासा पसंद आता है. वहीं, बागेश्वर अपनी धार्मिक मान्यता और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. बैजनाथ मंदिर और सरयू नदी के किनारे की मनमोहक दृश्यावली पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हेलीकॉप्टर सेवा से पर्यटक अब और आसानी से इन जगहों तक पहुंच पाएंगे. यह सेवा न केवल राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी, बल्कि उन लोगों के लिए भी वरदान साबित होगी जो समय की कमी के चलते इन जगहों तक नहीं पहुंच पाते थे.

घूमने का प्लान बनाएं
तो अगर आप इस सर्दी में हिमालय की बर्फीली वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, नैनी झील की खूबसूरती देखना चाहते हैं या बागेश्वर के मंदिरों में शांति का अनुभव करना चाहते हैं, तो तुरंत अपना बैग पैक करें. हेलीकॉप्टर सेवा से सफर करना न केवल रोमांचक होगा, बल्कि आपके समय और एनर्जी की भी बचत होगी.

 

Trending news