WhatsApp Online Meetings Feature: आज हम आपको व्हाट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी ऑनलाइन मीटिंग्स कर पाएंगे. इससे आपको अलग-अलग ऐप्स पर मीटिंग्स अटेंड करने की जरूरत नहीं होगी.
Trending Photos
WhatsApp सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि इसकी मदद से आप अपनी ऑनलाइन मीटिंग्स कर सकते हैं. आज के समय में काम करने का तरीका बदल गया है. ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए वर्चुअल मीटिंग्स आम हो गई हैं. कुछ लोगों को डेली कई सारी ऑनलाइन मीटिंग्स अटेंड करनी पड़ती हैं. आज हम आपको व्हाट्सएप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी ऑनलाइन मीटिंग्स कर पाएंगे. इससे आपको अलग-अलग ऐप्स पर मीटिंग्स अटेंड करने की जरूरत नहीं होगी.
नहीं होगी अलग-अलग ऐप्स की जरूरत
कई लोगों के लिए ऑफिस की डेली मीटिंग्स अटेंड करना आम बात है. लेकिन हर बार मीटिंग्स शेड्यूल करने के लिए अलग-अलग ऐप्स जैसे Google Meet, Teams या Zoom ऐप का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. इससे लोगों को कन्फ्यूजन भी हो सकती है कि कौन सी मीटिंग किस ऐप पर होगी. आपकी इस समस्या का समाधान व्हाट्सएप का इवेंट फीचर करता है. इसके जरिए आप सीधे वाट्सऐप ग्रुप में ही मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
यह भी पढ़ें - साल भर के लिए रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देगा BSNL का ये प्लान, Jio-Airtel यूजर्स को होगी जलन
WhatsApp पर मीटिग शेड्यूल करने का तरीका
WhatsApp खोलें - सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें.
ग्रुप चुनें - फिर उस ग्रुप में जाएं जिसमें आप मीटिंग शेड्यूल करना चाहते हैं.
इवेंट चुनें - यहां आप मैसेज बार में पेपर क्लिप आइकन पर टैप करें और फिर इवेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
इवेंट बनाएं - इसके बाद एक इवेंट क्रिएट करें. इवेंट का नाम, तारीख और समय सेट करें.
लिंक शेयर करें - अगर आप मीटिंग के लिए लिंक शेयर करना चाहते हैं तो टॉगल को ऑन करें.
यह भी पढ़ें - Budget 2025: कब और कहां देखें बजट की लाइव स्ट्रीमिंग, जान लें सही टाइमिंग
भेजें - फिर आप सेंड आइकन पर क्लिक कर दें.
नोटिफिकेशन - इसके बाद ग्रुप के सभी सदस्यों को आपके शेड्यूल किए टाइम पर एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें मीटिंग ज्वॉइन करने का लिंक होगा. इस लिंक पर क्लिक करके ग्रुप के मेंबर्स मीटिंग ज्वॉइन कर पाएंगे.