दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश
Advertisement
trendingNow12645469

दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश

Elon Musk mystery gift To PM Modi: एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक खास गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह गिफ्ट क्या हो सकता है. 

 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने PM Modi को क्या Gift दिया? इस तस्वीर ने उड़ाए होश

Elon Musk Gave Gift To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की. यह मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 10 बजे हुई. इस दौरान एलन मस्क के साथ उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे. यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी और व्यापार को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

एलन मस्क ने दिया मोदी को गिफ्ट

बैठक के दौरान, एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खास गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह गिफ्ट क्या हो सकता है. 

एक यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क ने पीएम मोदी को क्या गिफ्ट दिया?' कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह “स्पेसएक्स स्टारशिप लॉन्च के दौरान इस्तेमाल किया गया हीट टाइल” हो सकता है. एक अन्य यूजर ने कहा कि यह 'हीट शील्ड' हो सकता है, जिसे स्पेसएक्स स्टारशिप में इस्तेमाल किया जाता है. मजाकिया अंदाज में, एक यूजर ने लिखा, 'क्या मस्क ने मोदी को डॉजकॉइन गिफ्ट कर दिया?'

 

 

क्या मोदी ने मस्क के बच्चों के लिए गिफ्ट दिया?

एलन मस्क अपने तीनों बच्चों को इस बैठक में लेकर आए थे. इस पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पीएम मोदी अपने बैग में क्या लाए हैं? दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस के बच्चों को भारतीय संस्कृति पर आधारित सुंदर जिग्सॉ पजल्स गिफ्ट किए थे. क्या मस्क के बच्चों के लिए भी कुछ खास होगा?' हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

मोदी और मस्क की बातचीत के अहम विषय

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उनकी और एलन मस्क की यह मुलाकात बेहतरीन रही. इस बातचीत में अंतरिक्ष, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विषयों पर चर्चा हुई. मोदी ने बताया कि उन्होंने भारत में हो रहे सुधारों और ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस’ की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में भी मस्क को जानकारी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के भारत में प्रवेश को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 

एलन मस्क की सरकारी भूमिका

दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” के प्रमुख भी हैं. इस विभाग का काम फेडरल टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर को मॉडर्न बनाना और सरकार की एफिशियंसी को अधिकतम करना है.

Trending news