Twitter Blue Tick मिल रहा Free में... ऐसा मैसेज आए तो हो जाएं सावधान! नया Scam है काफी खतरनाक
Advertisement
trendingNow11421409

Twitter Blue Tick मिल रहा Free में... ऐसा मैसेज आए तो हो जाएं सावधान! नया Scam है काफी खतरनाक

Twitter Blue Tick Scam: Twitter Blue Tick के लिए अब वेरिफाइड यूजर्स को पैसे देने होंगे. साथ ही ट्विटर चीफ एलन मस्क ने कहा है कि कोई भी ब्लू टिक हासिल कर सकता है. इसी बीच एक नया स्कैम सामने आया है, जो काफी खतरनाक है...

 

Twitter Blue Tick मिल रहा Free में... ऐसा मैसेज आए तो हो जाएं सावधान! नया Scam है काफी खतरनाक

ट्विटर (Twitter) पर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) प्रति माह 20 डॉलर होने के बाद से लोग आक्रोश में हैं. लोग ट्विटर पर रहने के लिए 1600 रुपये हर महीने खर्च करने को तैयार नहीं हैं. लेकिन इस ही कशमकश के बीच अब एक नया स्कैम (New Scam) सामने आया है. जिसमें आपको एक ईमेल द्वारा फ्री में ट्विटर पर ब्लू टिक दिलवाने की बात कही जाती है. 

क्या है नया स्कैम?

ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन(Paid Verification) से बचने के लिए लोग आलग-अगल तरह के पेतरे अपने रहें है और इस ही का फायदा जालसाज उठा लेते हैं. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार नए  स्कैम में आपके पास एक ईमेल आता है. जिसमें आप से कहा जाता है ‘Don’t lose your free verified status’ (यानी आप फ्री में अपना वेरिफाइट ब्लू टिक मत खोइए). ऐसा करने के लिए जालसाज आपको एक अनसेफ साइट(Unsafe site) का लिंक भी ईमेल में भेजते हैं.

ऐसे लगाया जा रहा लोगों को चूना

जिसमें आपसे ये कहा जाता है कि अगर आप एक फैमस पर्सनालिटी (Famous Personality/Well Know People) हैं तो आप बस अपने फैसम होने का सबूत दीजिए और फ्री में पाइए ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन. इसके लिए स्कैमर्स(Scammers) आपसे निजी जानकारी (Personal Information) हासिल कर लेते हैं और आप इस के शिकार बन जाते हैं. दूसरी भाषा में इसको फिशिंग (Phishing) भी बोलते हैं. अगर आप एक स्मार्ट यूजर हैं तो आप इस स्कैम से बच जाएंगे, नहीं तो आप इस स्कैम के लपेटे में आ सकते हैं 

कैसे बचें ऐसे स्कैम से? 

इंटरनेट पर फिशिंग ही नहीं कईं तरह के स्कैम चलते हैं इससे बचने के लिए अपको हमेशा सतर्क रहना होगा. खासकर तब जब आपसे कोई आपकी कोई निजी जानकारी की मांग कर रहा हो. अगर आप ईमेल से किसी भी साइट पर जा रहें हैं तो खास ध्यान रखे की वो वेबसाइट सेफ(Safe Website) हो. किसी भी वेबसाइट को देख परख ही खोलें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news