Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला हरियाणा से सामने आया है. यहां का रहने वाला एक शख्स घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने के लालच में लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया. आइए आपको बताते हैं कि यह स्कैम कैसे हुआ.
Trending Photos
आज के समय में Online Scam काफी आम हो गए हैं. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं. जब तक लोगों को उनके साथ स्कैम होने का एहसास होता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है और उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका होता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. यहां का रहने वाला एक शख्स घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने के लालच में लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गया. आइए आपको बताते हैं कि यह स्कैम कैसे हुआ.
पैसे कमाने का लालच
अक्सर स्कैमर्स लोगों को घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का लालच देते हैं और लोग उनके झांसे में आ जाते हैं. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के रहने वाले राहुल के साथ ऑनलाइन स्कैम हुआ. जानकारी के मुताबिक राहुल को पहले एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जिसका नाम 'टास्क ग्रुप 882' बताया गया है. फिर ग्रुप में टास्क पूरा करने के बदले घर बैठे आसानी से पैसे कमाने की बात कही गई.
कैसे शुरू हुआ स्कैम
टास्क पूरा करने के लिए राहुल को एक लिंक दिया गया. स्कैमर्स ने राहुल को बताया कि टास्क पूरा करने पर उसको पैसे दिए जाएंगे और इसके लिए राहुल को कुछ पैसे जमा कराने होंगे. राहुल ने टास्क पूरे करने शुरू कर दिए. फिर राहुल को अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया.
यह भी पढ़ें - बिना पूछे कोई भी WhatsApp ग्रुप में कर लेता ऐड, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, नहीं होगी दिक्कत
रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने अपने और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए. राहुल ने 16 ट्रांजैक्शंस में 7 लाख से ज्यादा रुपये ट्रांसफर किए. लेकिन, स्कैमर्स आगे भी पैसे मांगते रहे. राहुल ने जब और पैसे ट्रांसफर करने से मना किया तो स्कैमर्स ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. साथ ही स्कैमर्स ने उसको भेजे हुए पैसे ब्लॉक किए जाने की भी धमकी दी. फिर राहुल को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. इसके बाद राहुल ने साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की और साइबर थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - एंड्रॉइड के को-फाउंडर ने मोबाइल मार्केट में Microsoft के फेलियर के लिए Bill Gates को ठहराया जिम्मेदार
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें
1. लालच - घर बैठे आसानी से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में न आएं. अक्सर स्कैमर्स लोगों को पैसों का लॉलच देकर अपने झांसे में फंसाते हैं.
2. पासवर्ड दोबारा इस्तेमाल न करें - हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें. एक ही पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल न करें.
3. पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें - अपना ओटीपी, CVV, PIN जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.
4. अननोन लिंक पर क्लिक न करें - किसी भी अननोन या संदिग्ध लिंक या ईमेल पर क्लिक करने से बचें.
5. फोन कॉल्स - इंटरनेशनल नंबरों से आने वाले फोन कॉल्स से सावधान रहें.