फोन चार्ज करने की यह आदत खराब कर सकती है बैटरी, इस रूल का रखें ध्यान, नहीं आएगी प्रॉब्लम
Advertisement
trendingNow12606560

फोन चार्ज करने की यह आदत खराब कर सकती है बैटरी, इस रूल का रखें ध्यान, नहीं आएगी प्रॉब्लम

Smartphone Charging Rule: कई बार फोन चार्ज करते समय लोग छोटी सी बात पर ध्यान नहीं देते, जिससे बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है और वह जल्दी खराब हो सकती है. अगर आप फोन की बैटरी को अच्छा रखना चाहते हैं तो आपको चार्जिंग के दौरन एक रूल का ध्यान रखना चाहिए. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

फोन चार्ज करने की यह आदत खराब कर सकती है बैटरी, इस रूल का रखें ध्यान, नहीं आएगी प्रॉब्लम

आज के समय में Smartphone लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. ज्यादातर काम के लिए लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, इस्तेमाल होने के साथ-साथ फोन डिस्चार्ज भी होता है. कई बार फोन चार्ज करते समय लोग छोटी सी बात पर ध्यान नहीं देते, जिससे बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है और वह जल्दी खराब हो सकती है. अगर आप फोन की बैटरी को अच्छा रखना चाहते हैं तो आपको चार्जिंग के दौरन 80/20 रूल का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.

80/20 रूल क्या है?
इसका मतलब है कि अपने स्मार्टफोन को 20% से 80% के बीच ही चार्ज रखें. यानी कि जब बैटरी 20% पर पहुंच जाए तो उसे चार्ज पर लगा दें और 80% पर पहुंचते ही चार्जिंग से निकाल लें. इससे आपको बैटरी हेल्थ लंबे समय तक अच्छी रखने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - किसी को भी न बताएं ये सीक्रेट नंबर, खाली हो सकता है आपका अकाउंट, जानें बचने के तरीके

इन बातों का रखें ध्यान
फोन को ओवरचार्ज न करें -
फोन को ज्यादा देर तक चार्ज पर न लगाएं. इससे वह ओवरचार्ज हो सकता है और बैटरी पर अनावश्यक दबाव पड़ सकता है.
असली चार्जर का इस्तेमाल करें - नकली या खराब चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी खराब हो सकती है और फोन भी डैमेज हो सकता है.
चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करें - चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी गर्म होती है और इससे बैटरी की उम्र कम हो जाती है.
ठंडी जगह पर चार्ज करें - फोन को गर्म जगह पर चार्ज न करें. चार्जिंग के दौरान फोन पर सूर्य की रोशनी पड़ने से बचाएं. 

यह भी पढ़ें - Elon Musk से Mark Zuckerberg तक, कैसे होती है टेक लीडर्स के दिन की शुरुआत, ये है सक्सेस मंत्र

फास्ट चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें - फास्ट चार्जिंग बैटरी पर ज्यादा दबाव डालती है. इसलिए इसे केवल जरूरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करें.

Trending news