Elon Musk के दोनों हाथ में लड्डू! मोदी की एक मुलाकात से चमकेगी किस्मत, लोग बोले- ये मुलाकात जरूरी है पीएम
Advertisement
trendingNow12644049

Elon Musk के दोनों हाथ में लड्डू! मोदी की एक मुलाकात से चमकेगी किस्मत, लोग बोले- ये मुलाकात जरूरी है पीएम

PM Modi Meet Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. जहां वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बता दें, दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की उनसे यह पहली मुलाकात होगी. इस दौरे में वो एलन मस्क से भी मीटिंग करेंगे, जिसमें स्टारलिंक को लेकर बातचीत हो सकती है...

 

Elon Musk के दोनों हाथ में लड्डू! मोदी की एक मुलाकात से चमकेगी किस्मत, लोग बोले- ये मुलाकात जरूरी है पीएम

PM Modi to meet Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते अपने अमेरिका दौरे के दौरान एलन मस्क से मुलाकात करने वाले हैं. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में मुख्य रूप से Starlink की भारत में लंबे समय से रुकी हुई एंट्री पर चर्चा होने की संभावना है. मोदी का यह दौरा दो दिनों का होगा और बुधवार से शुरू होगा. इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी होगी, जिसमें व्यापार और टैरिफ छूट जैसे मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.

पीएम मोदी और एलन मस्क की बैठक

इस बैठक में पीएम मोदी और मस्क वन-ऑन-वन चर्चा करेंगे. भारतीय सरकार को उम्मीद है कि इस बातचीत में Starlink के लंबित लाइसेंस अप्रूवल पर चर्चा होगी. Reuters के मुताबिक, भारत ने पहले ही मस्क के इस विचार का समर्थन किया है कि सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को नीलाम करने के बजाय सीधे आवंटित किया जाना चाहिए, लेकिन फिर भी Starlink की एप्लिकेशन अभी भी रिव्यू के अधीन है.

सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताएं

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क भारत की सुरक्षा चिंताओं को लेकर जरूरी आश्वासन देने के लिए तैयार हैं, जिसमें डेटा को लोकली स्टोर करना भी शामिल है. हालांकि, Starlink और पीएम मोदी के कार्यालय ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. दिसंबर में, एलन मस्क ने बताया था कि Starlink की सेवाएं भारत में इनएक्टिव हैं. इसके पीछे का कारण यह था कि भारतीय अधिकारियों ने कंपनी के दो डिवाइस जब्त किए थे, एक डिवाइस आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट जोन से और दूसरा एक ड्रग स्मगलिंग केस से जुड़ा था.

Tesla की भारत में एंट्री पर चर्चा होगी या नहीं?

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बैठक में Tesla की भारत में एंट्री पर चर्चा होगी या नहीं. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता में भारत से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपोनेंट्स की खरीद बढ़ाने पर बातचीत हो सकती है. एलन मस्क कई बार भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर ऊंचे इम्पोर्ट टैक्स की आलोचना कर चुके हैं. बीते कुछ वर्षों में भारत में Tesla के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने पर कई बार बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है.

Trending news