Advertisement
trendingPhotos1326507
photoDetails1hindi

JioPhone 5G से लेकर 5G सर्विस के लॉन्च तक, अंबानी ने किए ये 5 बड़े ऐलान

Reliance AGM 2022 Key Highlights of Jio: रिलायंस ने कल यानी 29 अगस्त, 2022 को अपनी एन्यूअल जनरल मीटिंग (AGM) रखी थी जिसमें कई अहम अनाउन्समेंट्स किये गए. कई मुद्दों पर रोशनी डाली गई जिनमें टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) के फ्यूचर प्लान्स भी शामिल थे. जियो कि 5G सर्विसेज की लॉन्च डेट (Jio 5G Launch Date) क्या होगी, ये सर्विस सबसे पहले किन शहरों में आएगी (Jio 5G Cities), जियो का सस्ता 5G फोन कब (JioPhone 5G Launch Date) मार्केट में उतारा जाएगा, सबके बारे में जानकारी दी गई है. आइए AGM के जियो से जुड़े पांच अहम ऐलानों पर नजर डालते हैं..

 

1/5

जियोफोन 5G: इस AGM में JioPhone 5G के लॉन्च को लेकर भी खबरें आ रही थीं. जियो ने अपने सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को लॉन्च तो नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया है कि इस फोन को Google के साथ बनाया जा रहा है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को अगले साल की AGM पर अनाउन्स किया जाए.  

2/5

जियो 5जी लॉन्च: इस ऐलान का सभी को काफी इंतजार था. AGM, 2022 में यह बताया गया है कि जियो के ग्राहकों को 5G सेवाएं बहुत जल्द मिल जाएंगी. जहां कोई एक डेट का अनाउन्समेंट नहीं किया गया है वहीं ये जरूर कहा जा रहा है कि जियो 5G भारत में दिवाली तक रोलआउट कर दिया जाएगा. 

3/5

जियो 5जी किन शहरों में आएगा: भारत सरकार ने कुल मिलाकर 13 शहरों के नाम बताए थे, जो भारत में 5G रोलआउट के पहले फेज में शामिल हैं. जियो के हिसाब से इन 13 शहरों में भी एक साथ 5G सर्विस को जारी नहीं किया जाएगा बल्कि चार शहरों से शुरुआत की जाएगी. इन चार शहरों में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई शामिल हैं. 

4/5

जियो एयरफाइबर: जियो ने यह भी बताया है कि वो एक वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस पर भी काम कर रहे हैं जिसका नाम Jio AirFiber है. ये एक फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस होगी जिससे बिना किसी तार के झंझट के फाइबर-जैसा डेटा इस्तेमाल किया जा सकेगा. फिलहाल AirFiber को लेकर बहुत जानकारी नहीं जारी की गई है. 

5/5

जियो पीसी क्लाउड: कंपनी ने एक वर्चुअल पीसी का भी ऐलान किया है और इसका नाम Jio PC Cloud है. इसमें किसी बड़े इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है बल्कि से एक किफायती ऑप्शन होगा, अपने डेटा को आसानी से स्टोर करने का. जियो पीसी क्लाउड की कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़